इंदौर। जिले में लगातार धोखाधड़ी की वारदात सामने आ रही है, इसी कड़ी में पिछले दिनों एडवाइजरी फर्म के नाम पर धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम देने वाले कुछ लोगों के खिलाफ एसटीएफ ने मामला दर्ज किया था. लेकिन मामला दर्ज करते ही कुछ आरोपी फरार हो गए थे. इस मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है. अब उससे पूछताछ की जा रही है.
दरअसल, इंदौर एसटीएफ पुलिस ने विगत पिछले दिनों मैक्स इंडिया रिसर्च एडवाइजरी फर्म पर छापामार कार्रवाई कर अन्य राज्यों के लोगों से ठगी करने के मामले में दो आरोपी कंपनी प्रोपराइटर अभिषेक गुप्ता और जितेंद्र सराठे को अपनी गिरफ्त में लिया था. पूछताछ में राकेश उर्फ रवि भी इस एडवाइजरी की ठगी में शामिल था. जो पुलिस की नजर बचाकर राजस्थान के नागौर भाग निकला था. राकेश फोन पर लोगों से रवि नाम से बात कर इन्वेस्टमेंट और लाभ दिलाने के नाम पर ठगी की वारदातों को अंजाम देता था. फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद राकेश के बैंक अकाउंट को भी खंगाला जा रहा है. वहीं इस फर्जी एडवाइजरी कंपनी में अन्य और भी कई नाम सामने आ सकते हैं, जिसको लेकर एसटीएफ पुलिस अपनी जांच कर रही है.
कई एडवाइजरी कम्पनी पर की थी करवाई
इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार एडवाइजरी कंपनियों के नाम पर धोखाधड़ी की जा रही थी. पिछले दिनों इंदौर पुलिस व एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कई एडवाइजरी फर्म पर कार्रवाई की थी. कार्रवाई को देखते हुए कई एडवाइजरी फर्म के संचालक फरार हो गए थे. फिलहाल एसटीएफ ने इस पूरे मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.