ETV Bharat / state

भय्यू महाराज केस: सेवादार के कोर्ट में हुए बयान में कई बातों का जिक्र - जिला एवं सत्र कोर्ट इंदौर

इंदौर की जिला कोर्ट में भय्यू महाराज सुसाइड मामले में सेवादार और अन्य के बयान दर्ज हुए. इस दौरान सेवादार की ओर से कई तरह के बयान कोर्ट के समक्ष उपस्थित होकर दिए गए हैं.

Bhayu Maharaj Suicide Case
भय्यू महाराज सुसाइड केस
author img

By

Published : Mar 27, 2021, 11:39 PM IST

इंदौर। भय्यू महाराज सुसाइड केस में एक के बाद एक कई गवाहों के बयान इंदौर की जिला कोर्ट में हो रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार भी उनके सेवादार और अन्य के बयान इंदौर की जिला कोर्ट में दर्ज हुए हैं. इस दौरान सेवादार की ओर से कई तरह के बयान कोर्ट के समक्ष उपस्थित होकर दिए गए हैं. वहीं आने वाले दिनों में इस पूरे मामले में कई और गवाहों के बयान इंदौर की जिला कोर्ट में होंगे.

तीन अप्रैल को फिर होगी गवाही

भय्यू महाराज सुसाइड केस में उनका सेवादार कैलाश पटेल न्यायालय में लंच के बाद उपस्थित हुआ. एपीजी गजराज सिंह सोलंकी ने साक्षी का पुन परीक्षण 3:30 बजे प्रारंभ किया. लेकिन आज गवाही पूरी नहीं हो पाई. जिसके बाद कोर्ट ने आगामी पेशी के लिए तीन अप्रैल तय की है. पुनः परीक्षण में साक्षी ने यह स्वीकार किया गया है कि उसके द्वारा पंजीयक लोक न्यास इंदौर के समक्ष आयुषी को ट्रस्टी बनाने को आपत्ति प्रस्तुत की थी. जिसमें भय्यू महाराज की मृत्यु सन्देहस्पद होना उल्लेखित किया गया था.

District and Sessions Court
जिला एवं सत्र कोर्ट

कोर्ट में पेश हुईं भय्यू महाराज की बहन, वकील के सवाल पर छलके आंसू

कैलाश पाटिल के फिर से दर्ज होंगे बयान

आयुषी भी संदेही होकर ट्रस्टी नहीं बन सकती थी तथा मृत्यु के संबंध में निरपेक्ष जांच सीबीआई से कराने और माननीय उच्च न्यायालय में इसके लिए पिटीशन दायर करने की कार्रवाई महाराज के सेवादार अनुयायियों द्वारा प्रस्तावित होकर ट्रस्ट में किसी भी प्रकार का फेरबदल नहीं किया जा सकता. जैसे बयान कोर्ट में दर्ज करवाएं. इस पूरे मामले में आने वाले दिनों में एक बार फिर से कैलाश पाटिल के बयान होंगे.

3 अप्रैल को अन्य गवाह के भी होंगे बयान

भय्यू महाराज सुसाइड मामले में एक के बाद एक कई गवाहों के बयान इंदौर के जिला कोर्ट में हो रहा है. वहीं इस पूरे मामले में अब 3 अप्रैल को प्रवीण देशमुख और सुरेश सिंह के साथ ही कैलाश पाटिल के बयान भी इंदौर की जिला कोर्ट में होंगे. इस मामले में एक के बाद एक कई गवाहों के बयान जिला कोर्ट में हो रहे हैं. पिछले दिनों भी एक के बाद एक कई गवाहों ने भय्यू महाराज के ट्रस्ट के साथ ही उनके व्यक्तिगत जीवन के बारे में कई जानकारी कोर्ट के समक्ष दी थी. वहीं आने वाले दिनों में भी जिस तरह से एक के बाद एक कई गवाह कोर्ट के समक्ष उपस्थित होकर बयान दे रहे हैं, तो निश्चित तौर पर इस मामले में कई और खुलासे, भय्यू महाराज मामले में सामने आ सकते हैं.

इंदौर। भय्यू महाराज सुसाइड केस में एक के बाद एक कई गवाहों के बयान इंदौर की जिला कोर्ट में हो रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार भी उनके सेवादार और अन्य के बयान इंदौर की जिला कोर्ट में दर्ज हुए हैं. इस दौरान सेवादार की ओर से कई तरह के बयान कोर्ट के समक्ष उपस्थित होकर दिए गए हैं. वहीं आने वाले दिनों में इस पूरे मामले में कई और गवाहों के बयान इंदौर की जिला कोर्ट में होंगे.

तीन अप्रैल को फिर होगी गवाही

भय्यू महाराज सुसाइड केस में उनका सेवादार कैलाश पटेल न्यायालय में लंच के बाद उपस्थित हुआ. एपीजी गजराज सिंह सोलंकी ने साक्षी का पुन परीक्षण 3:30 बजे प्रारंभ किया. लेकिन आज गवाही पूरी नहीं हो पाई. जिसके बाद कोर्ट ने आगामी पेशी के लिए तीन अप्रैल तय की है. पुनः परीक्षण में साक्षी ने यह स्वीकार किया गया है कि उसके द्वारा पंजीयक लोक न्यास इंदौर के समक्ष आयुषी को ट्रस्टी बनाने को आपत्ति प्रस्तुत की थी. जिसमें भय्यू महाराज की मृत्यु सन्देहस्पद होना उल्लेखित किया गया था.

District and Sessions Court
जिला एवं सत्र कोर्ट

कोर्ट में पेश हुईं भय्यू महाराज की बहन, वकील के सवाल पर छलके आंसू

कैलाश पाटिल के फिर से दर्ज होंगे बयान

आयुषी भी संदेही होकर ट्रस्टी नहीं बन सकती थी तथा मृत्यु के संबंध में निरपेक्ष जांच सीबीआई से कराने और माननीय उच्च न्यायालय में इसके लिए पिटीशन दायर करने की कार्रवाई महाराज के सेवादार अनुयायियों द्वारा प्रस्तावित होकर ट्रस्ट में किसी भी प्रकार का फेरबदल नहीं किया जा सकता. जैसे बयान कोर्ट में दर्ज करवाएं. इस पूरे मामले में आने वाले दिनों में एक बार फिर से कैलाश पाटिल के बयान होंगे.

3 अप्रैल को अन्य गवाह के भी होंगे बयान

भय्यू महाराज सुसाइड मामले में एक के बाद एक कई गवाहों के बयान इंदौर के जिला कोर्ट में हो रहा है. वहीं इस पूरे मामले में अब 3 अप्रैल को प्रवीण देशमुख और सुरेश सिंह के साथ ही कैलाश पाटिल के बयान भी इंदौर की जिला कोर्ट में होंगे. इस मामले में एक के बाद एक कई गवाहों के बयान जिला कोर्ट में हो रहे हैं. पिछले दिनों भी एक के बाद एक कई गवाहों ने भय्यू महाराज के ट्रस्ट के साथ ही उनके व्यक्तिगत जीवन के बारे में कई जानकारी कोर्ट के समक्ष दी थी. वहीं आने वाले दिनों में भी जिस तरह से एक के बाद एक कई गवाह कोर्ट के समक्ष उपस्थित होकर बयान दे रहे हैं, तो निश्चित तौर पर इस मामले में कई और खुलासे, भय्यू महाराज मामले में सामने आ सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.