इंदौर। प्रदेश में सिंधिया के टाइगर वाले बयान के बाद अब इस बयान पर वार पलटवार जारी हैं, यही सवाल जब इंदौर की नवनियुक्त मंत्री उषा ठाकुर से पूछा गया तो उनका कहना था कि सिर्फ सिंधिया ही नहीं बीजेपी का हर कार्यकर्ता टाइगर और शेर है. उन्होंने कहा जो अन्य लोग भाजपा में आए हैं अब वह भी हमारे परिवार के हैं उन्हें अलग नहीं आंका जा सकता.
मंत्री चुने जाने के बाद आज उषा ठाकुर इंदौर के भाजपा कार्यालय पहुंची थी यहां उनका पार्टी कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर स्वागत किया. इसके बाद उनका पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा सम्मान भी किया गया. इस अवसर पर प्रेस से चर्चा में उषा ठाकुर ने बताया कि मंत्री बनने के बाद उनकी प्राथमिकता जन कल्याण के कार्य रहेंगे मूलभूत आवश्यकताओं के वक्त जो भी प्राथमिकताएं रहेंगी उन्हें वह पूरा करने का हर संभव प्रयास करेंगे. इस दौरान भारी कशमकश के बावजूद उनके मंत्री चुने जाने के सवाल पर उन्होंने कहा यह पार्टी का निर्णय है जय हो शिरोधार्य है.