ETV Bharat / state

कोरोना के चलते MPPSC ने स्थगित की राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा 2019

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 18 अप्रैल को होने वाली राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा 2019 को स्थगित कर दिया है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य लोक सेवा आयोग ने नोटिफिकेशन जारी किया है. फिलहाल परीक्षा की अगली तारीख घोषित नहीं की गई है.

author img

By

Published : Apr 14, 2021, 12:47 PM IST

Updated : Apr 14, 2021, 1:15 PM IST

State Forest Service Main Examination 2019 postponed
राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा 2019 स्थगित

इंदौर। मध्य प्रदेश में कोरोना महामारी का असर एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है. अब इसका असर परीक्षाओं पर भी नजर आने लगा है. कोरोना महामारी के चलते जहां स्कूल और कॉलेजों में परीक्षाएं प्रभावित हुई है, वहीं अब मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा 2019 को स्थगित कर दिया है. यह परीक्षा 18 अप्रैल को आयोजित होने वाली थी.

18 अप्रैल को होनी थी परीक्षा
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते 18 अप्रैल को होने वाली राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा को स्थगित कर दिया है. आयोग ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए परीक्षा स्थगित होने की घोषणा की है. नोटिफिकेशन में यह भी बताया गया है कि परीक्षा की नई तिथि बाद में घोषित की जाएगी. बता दें कि आयोग ने परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया था. साथ ही परीक्षा केंद्रों की भी घोषणा कर दी थी.

परीक्षा केंद्र हटाने से नाराज छात्र-छात्राओं ने प्री-बोर्ड परीक्षा का किया बहिष्कार

स्थिति सामान्य होने के बाद जारी होगी तारीख

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने बताया है कि कोरोना महामारी की स्थितियां सामान्य होने के बाद नई तारीखों की घोषणा की जाएगी. जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया गया था, वह आयोग की वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि यह परीक्षा जून महीने में आयोजित की जा सकती है. और मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग जल्द ही तारीखों की घोषणा करेगा.

व्यापारी शिक्षकः फीस नहीं देने पर संचालक ने छात्रा को धूप में रखा खड़ा

पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा भी हो चुकी है स्थगित
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने बीते दिनों 11 अप्रैल को आयोजित की जाने वाली राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 को भी कोरोना महामारी के संक्रमण को देखते हुए स्थगित कर दिया था. फिलहाल इस परीक्षा को 20 जून को कराने का प्रस्ताव रखा गया है हालांकि इस पर अंतिम फैसला नहीं लिया गया है प्रारंभिक परीक्षा के स्थगित होने के बाद अब आयोग द्वारा राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया है. हालांकि आयोग का कहना है कि स्थिति सामान्य होते ही यह परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा.

इंदौर। मध्य प्रदेश में कोरोना महामारी का असर एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है. अब इसका असर परीक्षाओं पर भी नजर आने लगा है. कोरोना महामारी के चलते जहां स्कूल और कॉलेजों में परीक्षाएं प्रभावित हुई है, वहीं अब मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा 2019 को स्थगित कर दिया है. यह परीक्षा 18 अप्रैल को आयोजित होने वाली थी.

18 अप्रैल को होनी थी परीक्षा
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते 18 अप्रैल को होने वाली राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा को स्थगित कर दिया है. आयोग ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए परीक्षा स्थगित होने की घोषणा की है. नोटिफिकेशन में यह भी बताया गया है कि परीक्षा की नई तिथि बाद में घोषित की जाएगी. बता दें कि आयोग ने परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया था. साथ ही परीक्षा केंद्रों की भी घोषणा कर दी थी.

परीक्षा केंद्र हटाने से नाराज छात्र-छात्राओं ने प्री-बोर्ड परीक्षा का किया बहिष्कार

स्थिति सामान्य होने के बाद जारी होगी तारीख

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने बताया है कि कोरोना महामारी की स्थितियां सामान्य होने के बाद नई तारीखों की घोषणा की जाएगी. जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया गया था, वह आयोग की वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि यह परीक्षा जून महीने में आयोजित की जा सकती है. और मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग जल्द ही तारीखों की घोषणा करेगा.

व्यापारी शिक्षकः फीस नहीं देने पर संचालक ने छात्रा को धूप में रखा खड़ा

पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा भी हो चुकी है स्थगित
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने बीते दिनों 11 अप्रैल को आयोजित की जाने वाली राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 को भी कोरोना महामारी के संक्रमण को देखते हुए स्थगित कर दिया था. फिलहाल इस परीक्षा को 20 जून को कराने का प्रस्ताव रखा गया है हालांकि इस पर अंतिम फैसला नहीं लिया गया है प्रारंभिक परीक्षा के स्थगित होने के बाद अब आयोग द्वारा राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया है. हालांकि आयोग का कहना है कि स्थिति सामान्य होते ही यह परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा.

Last Updated : Apr 14, 2021, 1:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.