ETV Bharat / state

इस ढाबा संचालक ने सैनिकों के लिए कर दिया खाना फ्री, चीन के प्रति गुस्सा इतना कि लगा डाला ऐसा पोस्टर...

इंदौर के पास एक ढाबा संचालक ने चीन का विरोध करते हुए एक पोस्टर लगाया है जिसमें लिखा है 'विदेशी नस्ल के कुत्ते और और चीनी नस्ल के इंसानों का प्रवेश बंद है.'

Shri Rajaram Dhaba
श्री राजाराम ढाबा
author img

By

Published : Jul 20, 2020, 10:05 PM IST

इंदौर। विश्व के ज्यादातर देश कोरोना के ऑउटब्रेक के लिए चीन को जिम्मेदार मान रहे हैं. लिहाजा सभी तमाम मंचों पर चीन का विरोध हो रहा है. भारत में ये विरोध और गहरा गया है. जिसकी एक वजह तो कोरोना है ही, दूसरी मुख्य वजह सीमा विवाद है. चीन के विस्तारवादी रवैये के चलते देश का आम नागरिक भी अपने-अपने स्तर पर विरोध कर रहा है. ऐसे ही एक शख्स हैं जय किशन. जो ढाबा चलाते हैं. उन्होंने चीन के प्रति अपनी नाराजगी अनोखे तरीके से बयां की है.

ढाबा संचालक का चीन के प्रति गुस्सा

जय किशन ने ढाबे के सामने एक बैनर लगा रखा है, जिसमें साफ लिखा है कि 'विदेशी नस्ल के कुत्ते और और चीनी नस्ल के इंसानों का प्रवेश बंद है.' जय किशन बताते हैं कि चीन ने जो सीमा पर किया है, उससे पूरे देश में गुस्सा है.

लिहाजा वे अपने तरीके से विरोध जता रहे हैं. जय किशन ने बताया कि वे लोगों को चीनी उत्पाद बॉयकाट करने के लिए जागरूक भी करते हैं. विरोध का आलम ये है कि अब ढाबे और आस-पास के इलाके में दुकानदार चीनी खाना मन्चूरियन, नूडल्स जैसी डिशेज भी नहीं बेच रहे हैं.

ढाबा संचालक जय किशन ने बताया कि वे समय-समय पर सैनिकों की मदद करते रहते हैं. जैसे उनके ढाबा पर तीनों सेनाओं के सैनिकों के लिए खाना मुफ्त है. ये सुविधा इस ढाबे पर लंबे समय से दी जा रही है.

इंदौर। विश्व के ज्यादातर देश कोरोना के ऑउटब्रेक के लिए चीन को जिम्मेदार मान रहे हैं. लिहाजा सभी तमाम मंचों पर चीन का विरोध हो रहा है. भारत में ये विरोध और गहरा गया है. जिसकी एक वजह तो कोरोना है ही, दूसरी मुख्य वजह सीमा विवाद है. चीन के विस्तारवादी रवैये के चलते देश का आम नागरिक भी अपने-अपने स्तर पर विरोध कर रहा है. ऐसे ही एक शख्स हैं जय किशन. जो ढाबा चलाते हैं. उन्होंने चीन के प्रति अपनी नाराजगी अनोखे तरीके से बयां की है.

ढाबा संचालक का चीन के प्रति गुस्सा

जय किशन ने ढाबे के सामने एक बैनर लगा रखा है, जिसमें साफ लिखा है कि 'विदेशी नस्ल के कुत्ते और और चीनी नस्ल के इंसानों का प्रवेश बंद है.' जय किशन बताते हैं कि चीन ने जो सीमा पर किया है, उससे पूरे देश में गुस्सा है.

लिहाजा वे अपने तरीके से विरोध जता रहे हैं. जय किशन ने बताया कि वे लोगों को चीनी उत्पाद बॉयकाट करने के लिए जागरूक भी करते हैं. विरोध का आलम ये है कि अब ढाबे और आस-पास के इलाके में दुकानदार चीनी खाना मन्चूरियन, नूडल्स जैसी डिशेज भी नहीं बेच रहे हैं.

ढाबा संचालक जय किशन ने बताया कि वे समय-समय पर सैनिकों की मदद करते रहते हैं. जैसे उनके ढाबा पर तीनों सेनाओं के सैनिकों के लिए खाना मुफ्त है. ये सुविधा इस ढाबे पर लंबे समय से दी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.