ETV Bharat / state

शादी करने निकले दूल्हे पर की गई स्पॉट कार्रवाई, भरना पड़ा 21सौ का जुर्माना - सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन

शादी करने जा रहे एक दूल्हे को नगर निगम के अमले ने बीच रास्ते में रोककर स्पॉट कार्रवाई करते हुए 21 सौ रुपए का चालान काट दिया. दूल्हे पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने और मास्क नहीं लगाने पर ये कार्रवाई की गई है.

Fine on groom
दूल्हे पर लगा फाइन
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 4:33 PM IST

Updated : Jun 15, 2020, 6:22 PM IST

इंदौर। शहर में एक अजीब मामला सामने आया, जहां शादी करने निकले दूल्हे को नेक तो नहीं मिला, लेकिन मास्क नहीं लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर स्पॉट फाइन की कार्रवाई जरूर हो गई. दरअसल नगर निगम के कर्मचारी शहर में मास्क नहीं लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों पर स्पॉट फाइन की कार्रवाई कर रहे हैं.

दूल्हे पर लगा फाइन

निगमायुक्त के निर्देश पर नगर निगम का अमला फिर से मैदान में उतरा और स्पॉट फाइन की कार्रवाई शुरू कर दी. इसी दौरान नगर निगम अधिकारियों को एक दूल्हा अपनी बारात के साथ दिखा. हालांकि दूल्हे के साथ बाराती तो कम थे, लेकिन ना तो दूल्हे ने मास्क लगा रखा था, ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा था. इसके बाद नगर निगम अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर दूल्हे पर स्पॉट फाइन की कार्रवाई कर दी. निगम अधिकारियों ने दूल्हे को मास्क लगाने और पूरी शादी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग रखने की हिदायत दी. साथ ही शादी की अनुमति की भी जांच की गई.

शादी करने निकला दूल्हा इस दौरान अधिकारियों के सामने खड़े रहकर रसीद कटवाते हुए नजर आया. अधिकारियों की हिदायत के बाद दूल्हे ने भी चेहरे पर मास्क लगाया और अपने परिजनों के साथ रवाना हुआ.

शहर में शादियों का दौर एक बार फिर से शुरू हो गया है. जिला प्रशासन की तरफ से शादी करने के लिए 12 लोगों को परमिशन दी जा रही है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हिदायत दी जा रही है.

इंदौर। शहर में एक अजीब मामला सामने आया, जहां शादी करने निकले दूल्हे को नेक तो नहीं मिला, लेकिन मास्क नहीं लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर स्पॉट फाइन की कार्रवाई जरूर हो गई. दरअसल नगर निगम के कर्मचारी शहर में मास्क नहीं लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों पर स्पॉट फाइन की कार्रवाई कर रहे हैं.

दूल्हे पर लगा फाइन

निगमायुक्त के निर्देश पर नगर निगम का अमला फिर से मैदान में उतरा और स्पॉट फाइन की कार्रवाई शुरू कर दी. इसी दौरान नगर निगम अधिकारियों को एक दूल्हा अपनी बारात के साथ दिखा. हालांकि दूल्हे के साथ बाराती तो कम थे, लेकिन ना तो दूल्हे ने मास्क लगा रखा था, ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा था. इसके बाद नगर निगम अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर दूल्हे पर स्पॉट फाइन की कार्रवाई कर दी. निगम अधिकारियों ने दूल्हे को मास्क लगाने और पूरी शादी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग रखने की हिदायत दी. साथ ही शादी की अनुमति की भी जांच की गई.

शादी करने निकला दूल्हा इस दौरान अधिकारियों के सामने खड़े रहकर रसीद कटवाते हुए नजर आया. अधिकारियों की हिदायत के बाद दूल्हे ने भी चेहरे पर मास्क लगाया और अपने परिजनों के साथ रवाना हुआ.

शहर में शादियों का दौर एक बार फिर से शुरू हो गया है. जिला प्रशासन की तरफ से शादी करने के लिए 12 लोगों को परमिशन दी जा रही है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हिदायत दी जा रही है.

Last Updated : Jun 15, 2020, 6:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.