इंदौर। रिंग रोड पर देर रात भीषण एक्सीडेंट हो गया. इस हादसे में कार पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गई है. दरअसल, युवक और युवती पार्टी मनाकर देर रात रिंग रोड से गुजर रहे थे. उसी समय वह हादसे का शिकार हो गए. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई. सड़क दुर्घटना तिलक नगर और बंगाली चौराहे के बीच में हुई. इस हादसे में जानहानि तो नहीं हुई है, लेकिन कार पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गई है.
डिवाइडर से टकराई कार
मिली जानकारी के मुताबिक, तिलक नगर और बंगाली चौराहे के बीच बने डिवाइडर में लापरवाही से तेज गति से वाहन चलाने के कारण सड़क हादसा हो गया. कार में सवार कुछ युवक-युवतियां बच कर बाहर निकल गईं, लेकिन गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. कार में दो युवक और तीन युवतियां सवार थीं. राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन को क्रेन के माध्यम से यातायात थाने पहुंचवाया.
120 से अधिक स्पीड पर थी कार
हादसे में किसी को भी कोई गंभीर चोट नहीं आई है. पुलिस ने पूरे मामले को संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि कार में सवार लोग नशे में थे, जिसके चलते यह हादसा हुआ. वहीं कार की गति तकरीबन 120 से अत्यधिक थी.
Indore Super Corridor पर कार हादसा: Airbag ने बचाई जान, जानें, कैसे काम करता है एयरबैग
कार में मिलीं शराब की बोतलें
पुलिस ने जब कार की पड़ताल की तो, कार में शराब की कई बोतलें पड़ीं हुई थीं. कई बोतलें फूटीं हुई मिलीं. संभवतः दुर्घटना के कारण शराब की बोतलें फूटी होंगी. पुलिस युवक और युवती से पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि युवक और युवती ने कोरोना कर्फ्यू का भी उल्लंघन किया है, रात 11:00 बजे से शहर में कोरोना कर्फ्यू लागू हो जाता है.