इंदौर। मध्य प्रदेश के जल संसाधन मंत्री और इंदौर जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि इंदौर जिले में मजदूरों, घरेलू कामकाजी महिलाओं, धोबी, नाई, पुजारियों, पेट्रोल पंप और गैस कंपनियों के कर्मचारियों के लिए विशेष वैक्सीनेशन शिविर लगाए जाएं.
मजदूरों के लिए वैक्सीनेशन शिवर
वैक्सीनेशन को लेकर अधिकारियों से चर्चा करते हुए मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि इस अभियान को और अधिक व्यापक और समग्र बनाने के लिए हर वर्ग को जोड़ा जा रहा है. इंदौर जिले में अब आम नागरिकों से सीधा संपर्क रखने वाले व्यक्तियों के टीकाकरण के लिए विशेष शिविर सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. इसके अंतर्गत मजदूरों, घरेलू कामकाजी महिलाओं, धोबी, नाई, पुजारियों, पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के लिए विशेष शिविर लगाए जाएंगे.
MP में 15 जून से समर्थन मूल्य पर होगी मूंग की खरीदी, चना खरीदी की तारीख भी बढ़ी
मजदूर चौक पर लगेंगे शिविर
मंत्री सिलावट ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिले में मजदूरों के लिए मजदूर चौक पर ही शिविर आयोजित किए जाएं. इनमें पेयजल, छाया और आराम करने की व्यवस्था भी की जाए. साथ ही इन सभी वर्गों का प्राथमिकता के साथ टीकाकरण किया जाए. बैठक में मंत्री ने निर्देश दिए कि फुटपाथ के नागरिकों और रेन बसेरा में रहने वाले लोगों के भोजन के व्यवस्था की जाए. इसके अलावा मंत्री ने कोरोना को लेकर जागरुकता लाने के भी निर्देश दिए हैं.