ETV Bharat / state

जल्द पटरी पर दौड़ सकती हैं स्पेशल ट्रेनें, रेलवे की तैयारी पूरी - train started in indore

इंदौर में बंद हुई ट्रेनों के संचालन को लेकर रेलवे को प्रस्ताव भेजा है. इसके लिए रेलवे ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है.

Special train may start soon
जल्द शुरू हो सकती है स्पेशल ट्रेन
author img

By

Published : Aug 29, 2020, 10:07 AM IST

इंदौर। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन के कारण देश भर में ट्रेनों का संचालन बंद किया गया था. इंदौर स्टेशन से भी सभी ट्रेनों के संचालन को बंद किया गया था. कई ट्रेनें शुरू होने के बाद भी अब तक इंदौर से ट्रेनों का संचालन शुरू नहीं किया गया है. हालांकि, सितंबर माह के पहले सप्ताह से विशेष ट्रेनों के संचालन की कवायद की जा रही है.

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इंदौर रेलवे स्टेशन से वर्तमान में ट्रेनों का संचालन नहीं किया जा रहा है. आने वाले दिनों में इंदौर स्टेशन से 6 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किए जाने की तैयारी की जा रही है. जिसके लिए पश्चिम रेलवे प्रस्ताव बनाकर मुंबई रेलवे मुख्यालय भेजा है. साथ ही इंदौर से जिन ट्रेनों का संचालन किया जाना है, वो प्रदेश के अलावा जिन राज्यों तक पहुंचेंगी, उन राज्यों से अनुमति मिलना अभी शेष है. वहां से अनुमति मिलने के बाद ट्रेनों के संचालन की कार्रवाई की जाएगी.

इंदौर से पटना एक्सप्रेस, गांधीधाम एक्सप्रेस, गांधीनगर एक्सप्रेस, वेरावल महू, इंदौर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस चलाने का प्रस्ताव भेजा गया है. जिसकी अनुमति मिलने के बाद इन ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. वहीं ट्रेनों के संचालन को लेकर रेलवे ने तैयारियां पूरी कर ली है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.