इंदौर। मध्यप्रदेश सरकार ने आज फिर विभिन्न जिले के एसपी के ट्रांसफर किए. इसी कड़ी में इंदौर के एसपी विजय खत्री का भी ट्रांसफर हुआ. बता दें पिछले दिनों एसपी विजय खत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान माता सीता को लेकर टिप्पणी की थी और यह कयास लगाए जा रहे हैं कि उसी के चलते एसपी का ट्रांसफर हुआ है.
इंदौर के पूर्व क्षेत्र के एसपी विजय खत्री का आज ट्रांसफर किया गया है. बता दें पूर्व क्षेत्र के एसपी विजय खत्री का ट्रांसफर भोपाल उत्तर किया गया है. कुछ दिनों पहले ही इंदौर पूर्व क्षेत्र के एसपी के पद पर पदस्थ हुए थे और उनके द्वारा एक के बाद एक कई कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा था. ड्रग्स के खिलाफ एक बड़े रैकेट का खुलासा पिछले दिनों विजय नगर पुलिस ने एसपी के निर्देश पर ही किया था. लेकिन अचानक हुए ट्रांसफर को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.
पिछले दिनों सीता को लेकर की गई थी टिप्पणी
बता दें पूर्व क्षेत्र के एसपी विजय खत्री ने पिछले दिनों प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान माता सीता को लेकर टिप्पणी की थी. संभावना व्यक्त की जा रही है कि उसी के चलते यह ट्रांसफर किया गया है. पिछले दिनों इन्दौर पुलिस कंट्रोल रूम पर खजराना पुलिस के द्वारा एंटिक समान के माध्यम से धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया था. उस गिरोह को पकड़ा था और उसका खुलासा किया जा रहा था. उस प्रेस फ्रांफ्रेंस में पूर्व क्षेत्र के एसपी विजय खत्री और इन्दौर आईजी हरिनारायण चारि मिश्र भी मौजूद थे. लेकिन उसी दौरान एसपी विजय खत्री ने माता सीता को लेकर टिप्पणी कर दी. जिसके बाद उनका यह विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था. लेकिन उस घटना के मात्र 15 दिन बाद एसपी का ट्रांसफर भोपाल हो गया.