इंदौर। शहर के शीतलामाता बाजार रोड के समीप नरसिंह भगवान का होलकर कालीन मंदिर मौजूद है. नरसिंह जयंती के मौके पर लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए 15 से अधिक लोग वहां पर आरती करने पहुंच गए, जिसके बाद इसकी जानकारी सराफा पुलिस को दे दी गई.
बेपरवाह लोगों द्वारा जब मंदिर के पट खोल कर पूजा की जा रही थी, तभी सूचना मिलने पर सर्राफा थाने की दबंग लेडी पुलिस अफसर अमृता सिंह सोलंकी मौके पर पहुंच गईं. पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
टीआई ने साफ कहा कि 2 दिन पहले मंदिर समिति ने पूजा की अनुमति मांगी थी. लेकिन तभी मना कर दिया गया था कि कोई धार्मिक गतिविधि नहीं की जा सकती. बहस के दौरान टीआई ने भागते हुए लोगों को भी पकड़ने की कोशिश की.
मंदिर के पुजारी का कहना है कि भक्तों को पूजा अर्चना घर पर करने को कहा था जो लोग मंदिर आए थे उनका मंदिर से कोई लेना-देना नहीं था.इंदौर सहित समूचे देश में धार्मिक स्थलों पर भी सार्वजनिक तौर पर धार्मिक गतिविधि पर प्रतिबंध है. बावजूद इसके कोरोना संकट काल में लॉकडाउन का उल्लंघन करके कुछ बेपरवाह लोगों ने पूजा-आरती की.