इंदौर। प्रदेश में जेल की सुरक्षा को देखते हुए राज्य की सभी जेलों में तैनात जवानों को बीएसएफ जवानों की तरह उच्च स्तरीय प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके लिए तकरीबन पूरे प्रदेश से 256 जेल के जवानों का सिलेक्शन हुआ है. जिसमें इंदौर सर्कल से कुल 26 जवान चुने गए हैं. जिन्हें ग्वालियर की टेकनपुर बीएसएफ रेंज में बीएसएफ के जवानों की तरह ट्रेनिंग दी जाएगी.
जेल प्रबंधन अपने जेल के जवानों को चुस्त और सुरक्षा के प्रति जिम्मेदार बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. इसी कड़ी में जेल प्रबंधक ने जेलों में तैनात जवानों को बीएसएफ के जवानों की तरह ट्रेनिंग दी जाने की कोशिश की. प्रदेश के कुल 256 जेल के जवान बीएसएफ के समान ट्रेनिंग को सीखने के लिए ग्वालियर टेकनपुर बीएसएफ रेंज के लिए रवाना हो गए हैं. . यह ट्रेनिंग तकरीबन साढे 5 महीने की रहेगी. इस दौरान उन्हें बंदूक और पिस्टल किस तरह से चलाना है, साथ ही किस तरह से सुरक्षा करनी है यह सब सिखाया जाएगा.
ट्रेनिंग के बाद प्रदेश के अलग-अलग जेलों में जाकर ये जवान फिर सुरक्षा व्यवस्था में लगेंगे. इस ट्रेनिंग का मूल उद्देश्य यह है कि जिस तरह से प्रदेश की जेलों में आए दिन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रश्नचिन्ह खड़े होते हैं वो न हो.