इंदौर। स्पेशल टाइगर रिजर्व फोर्स ने पिछले दिनों खंडवा में सफेद गिद्दों की तस्करी के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इस मामले में अब एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. आरोपियों ने बताया कि इन गिद्धों की तस्करी दुबई सहित अन्य देशों में की जाती है. इनका प्रयोग सेक्स पावर बढ़ाने वाली दवाओं में होता है. खाड़ी देशों में सफेद गिद्धों की बहुत मांग है. वहां गिद्धों की स्पोर्ट्स एक्टिविटी भी होती है. (Vulture smuggling in indore)
खंडवा से पकड़कर ले जाते थे गिद्ध
गिद्धों की तस्करी करने वाले आरोपियों को एसटीएसएफ टीम ने गिरफ्तार किया था. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि आरोपी खंडवा और उसके आसपास के जंगलों से सफेद गिद्धों को पकड़कर उनकी दुबई में तस्करी करते थे. इन गिद्धों को गुजरात के रास्ते दुबई में पहुंचाया जाता था. गिद्धों की तस्करी के मामला का खुलासा नेशनल जांच एजेंसी ने किया था. (indore police arrested Vulture smuggler)
सात सफेद गिद्ध बरामद
नेशनल जांच एजेंसी ने आरोपियों से सात सफेद गिद्धों को बरामद किया था. इनकी मालेगांव में डिलीवरी होने वाली थी. कुछ दिन पहले ही खंडवा रेलवे स्टेशन पर तस्कर फरीद शेख को सात गिद्धों के साथ पकड़ा था. फरीद शेख उत्तर प्रदेश के उन्नाव का रहने वाला है. स्टेट टाइगर टास्क फोर्स ने जब उससे पूछताछ की तो आरोपी ने गुजरात के रहने वाले तीन तस्करों के नाम बताए. (indore police investigation)
गुजरात से गिरफ्तार किये 3 आरोपी
फरीद की निशानदेही पर एसटीएसएफ ने गुजरात के जामनगर से तीन आरोपियों को हिरासत में लिया. टीम ने आरोपी हुसैन, मोहम्मद और अतीक को गुजरात से गिरफ्तार किया. इनसे पूछताछ जारी है. बता दें कि दुनिया भर मे 23 प्रजाति के गिद्ध पाए जाते हैं, जिसमें भारत में नौ और मध्य प्रदेश में सात प्रजाति के गिद्ध पाए जाते हैं. इन गिद्धों को 15-20 दिनों में खाड़ी देश पहुंचा दिया जाता है. (Vulture smuggling to gulf countries)
OBC संगठनों ने किया कमलनाथ का सम्मान, बीजेपी ने उठाए सवाल कहा- कांग्रेस ने पैसे देकर कराया कार्यक्रम
मध्य प्रदेश के जंगलों में सफेद गिद्ध काफी संख्या में हैं. इनका डिमांड अरब खाड़ी मार्केट में ज्यादा है. सफेद गिद्दों को तस्करों के द्वारा मीट के बीच पार्सल में छिपाकर बंदरगाह तक भेजते थे. यहां से दलाल इन की डिलीवरी समुद्र के रास्ते खाड़ी देशों में करते हैं. अब एसटीएसएफ इस नेटवर्क को खंगालने में जुटा है.