इंदौर। हनीट्रैप मामले की जांच के लिए गठित हुई एसटीआई ने आरोपी युवतियों से पूछताछ शुरू कर दी है. बुधवार को पूछताछ के लिए एसआईटी की टीम इंदौर एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र के साथ महिला थाने पहुंची, जहां करीब आधे घंटे से ज्यादा आरोपी महिलाओं से पूछताछ की गई है.
19 वर्षीय छात्रा की शिकायत पर एक्शन में आई पुलिस
17 सितंबर को इंदौर के निगम अधिकारी को वीडियो के आधार पर ब्लैकमेल करने पर महिलाओं को पलासिया पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जैसे-जैसे मामले की जांच आगे बढ़ती गई, तो नए-नए खुलासे होते गए. ब्लैकमेलिंग के आरोप में गिरफ्तार की गई 19 वर्षीय छात्रा के परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने तीन युवतियों सहित दो पुरुषों के खिलाफ मानव तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज किया है.
5 आरोपियों पर मानव तस्करी के तहत मामला दर्ज
पुलिस के मुताबिक आरती दयाल, श्वेता पति विजय जैन, श्वेता पति स्वप्निल जैन और अन्य दो युवकों के खिलाफ मानव तस्करी की धाराओं में भी केस दर्ज किया गया है. जिसकी जांच भोपाल पुलिस करेगी. पुलिस का मानना है कि आने वाले दिनों में आरती दयाल के भोपाल और छतरपुर में जो ठिकाने हैं, वहां पर भी जांच पड़ताल की जाएगी.
सबूत जुटाने में लगी है पुलिस
फिलहाल हनीट्रैप मामले में पुलिस लगातार पकड़ी गई महिलाओं से सबूत जुटाने का प्रयास कर रही है, लेकिन शातिर महिलाओं के पास से अभी तक किसी तरह की कोई रिकवरी नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि उनके पास कई आईपीएस, आईएएस अफसरों के वीडियो हैं. जिनके आधार पर वह उन्हें ब्लैकमेल करती थीं.