इंदौर। बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के हिंदू राष्ट्र वाले बयान पर तमाम मतभेदों के बावजूद पार्श्वगायक कैलाश खेर ने सहमति जताई है. दरअसल, सोमवार को एक कार्यक्रम के सिलसिले में इंदौर पहुंचे कैलाश खेर ने कहा कि भारत पहले से हिंदू राष्ट्र है, जहां की सनातन संस्कृति कहती है कि सभी प्रेम से रहो. इस दौरान उन्होंने बताया वह जल्द ही पितृपर्वत पर स्थापित भगवान हनुमान जी को लेकर एक नया गाना लिखने जा रहे हैं.
भारत की संस्कृति का विदेशों में सम्मान: इंदौर पहुंचे कैलाश खेर ने चर्चित फिल्म आरआरआर के ओरिजिनल सॉन्ग नाटो-नाटो को मिले ऑस्कर अवार्ड को लेकर कहा कि "हम देश के बाहर विदेशों में भी अपना और अपनी संस्कृति का परचम लहरा रहे हैं, यह सब हमारे संस्कार और महाकाल के आशीर्वाद से है, जो भारत की संस्कृति को विदेशों के लोग भी सम्मान कर रहे हैं. वहीं बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री द्वारा भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात का भी कैलाश खेर ने समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि हालांकि भारत पहले से ही हिंदू राष्ट्र है, लेकिन अब मनुष्य जाग रहा है."
MUST READ: |
विजयवर्गीय से 1 घंटे मुलाकात: गौरतलब है कैलाश खेर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के अभिन्न मित्र रहे हैं. यही वजह है कि वह कई मौके पर कैलाश विजयवर्गीय के साथ भी नजर आते हैं. सोमवार को एक बार फिर कैलाश खेर विजयवर्गीय से मिलने पितरेश्वर धाम पहुंचे, जहां उन्होंने करीब 1 घंटे तक कैलाश विजयवर्गीय से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने बताया कि एक कार्यक्रम के लिए वह राजस्थान के भवानी मंडी जाएंगे. इतना ही नहीं इंदौर पहुंचे कैलाश खेर ड्रेस डिजाइनर आसिफ शाह के शोरूम पर भी गए, जहां उन्होंने अपने लिए कुछ ड्रेस भी पसंद किए.