इंदौर। कनाडिया गांव के दौरे में पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने कांग्रेस के विधायकों द्वारा खुद पर लगाए गए आरोप का जबाब देते हुए इसे पार्टी का अंदरूनी मामला बताया है. सिलावट ने पहले तो सवालों से बचने का प्रयास किया, लेकिन बार- बार पूछे जाने पर कहा कि इस मामले में सार्वजनिक टिप्पणी नहीं की जा सकती, क्योंकि यह कांग्रेस परिवार का अंदरूनी मामला है, जिसे पार्टी के बीच ही सुलझा लिया जाएगा.
गौरतलब है भिंड के गोहद से कांग्रेस विधायक रणवीर जाटव और मुरैना के अंबाह से विधायक कमलेश जाटव ने स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट पर बिना पैसे लिए कोई भी काम न करने का आरोप लगाया है. रणवीर जाटव का आरोप है कि पिछले आठ महीनों में उन्होंने कई कर्मचारियों के ट्रांसफर के लिए तुलसी सिलावट से निवेदन किया था, लेकिन मंत्री जी हर बार संबंधित को भोपाल भेजने के लिए कह देते हैं, भोपाल जाने पर उन्हें अपने लड़के बंकिम से इंदौर में मिलने के लिए कहते हैं, जहां हर काम के लिए पैसे की मांग की जाती है. इसी तरह का आरोप कमलेश जाटव ने भी लगाया है.
इधर आज स्वास्थ्य मंत्री निगम और बिजली विभाग के अधिकारियों को लेकर इंदौर के कनाड़िया गांव पहुंचे थे. जहां उन्होंने बिजली और कीचड़ की समस्या से अधिकारियों को रूबरू कराया और जल्द ही लोगों की समस्या दूर करने का आश्वासन दिया.