इंदौर। लॉकडाउन के पहले ही दिन शहर में लॉकडाउन के साइड इफेक्ट भी नजर आने लगे हैं. दरअसल इंदौर के एमजी रोड स्थित इंद्रप्रस्थ टावर के पास पति-पत्नी झगड़ते नजर आए. झगड़ा किस बात को लेकर शुरू हुआ इस बात की जानकारी तो नहीं मिल पाई, लेकिन पति-पत्नी के हाई वोल्टेज विवादित ड्रामे को देखने के लिए लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. रिक्शा चालक पति बार-बार अपनी पत्नि को रिक्शा में बिठाता नजर आया, तो पत्नि रिक्शा में बैठकर उसके साथ जाने को तैयार नही हुई. हालांकि इस दौरान झूमाझटकी से लेकर कहा सुनी भी जमकर हुई.
इंदौर में 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन: प्रशासन ने जारी किए आदेश
- लॉकडाउन में इस तरह के विवाद पहले भी आ चुके हैं सामने
इंदौर में पिछले साल भी कोरोना महामारी से बचने के लिए लॉकडाउन लगा था, उसके बाद घरेलू विवाद बड़ी संख्या में थानों पर पहुंचे थे. फिलहाल दूसरे फेज के लॉकडाउन के शुरुआत में ही घरेलू विवाद सड़क तक पहुंचने लगे हैं. एमजी रोड पर हुए पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के कारण सड़क पर भीड़ लग गई थी. पुलिस ने भीड़ को हटाया और पति-पत्नी के झगड़े को शांत करवाया.