इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इंदौर दौरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान का ये दौरा सांवेर उप-चुनाव पर केंद्रित है, जिसमें वह सांवेर को कई सौगातें भी देने जा रहे हैं. वहीं इंदौर में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा किया जाएगा, साथ ही इंदौर में सांवेर कार्यकर्ताओं और इंदौर के प्रमुख पदाधिकारियों से मुलाकात भी करेंगे.
शहर इंदौर के अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बताया कि सीएम शिवराज सिंह चौहान अपने एक दिवसीय दौरे पर इंदौर पहुंच रहे हैं. मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर बीजेपी ने खास तैयारियां की हैं. भारतीय जनता पार्टी के द्वारा मुख्यमंत्री दौरे के दिन सांवेर विधानसभा के कार्यकर्ताओं से सीएम की मुलाकात कराई जाएगी. वहीं मुख्यमंत्री के द्वारा सांवेर विधानसभा को लेकर कई सौगातें दी जाएंगी. जिसके लिए कई कार्यक्रम इंदौर में बीजेपी के द्वारा आयोजित करवाए जा रहे हैं. आने वाले समय में उप-चुनाव को लेकर सांवेर विधानसभा पर बीजेपी का सबसे अधिक ध्यान है यही कारण है कि मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर खास तैयारियां की सांवेर को ध्यान में रखकर की गई हैं.
दौरे को लेकर कांग्रेस हमलावर
मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर कांग्रेस भी लगातार बीजेपी पर हमला कर रही है. एक ओर जहां मुख्यमंत्री सांवेर विधानसभा को कई सौगाते देंगे तो वहीं कांग्रेस के द्वारा तुलसी सिलावट की घोषणाओं का 'पोल खोलो अभियान' शुरू किया जाएगा.