ETV Bharat / state

सीएम ने इंदौर को दी खुशखबरी! 2 साल बाद निकलेगी होली की गेर, शिवरात्रि में उज्जैन में जलाए जाएंगे 21 लाख दीप - एमपी लेटेस्ट न्यूज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने इस महाशिवरात्रि का धूमधाम से मनाने और उज्जैन में इस अवसर पर 21 लाख दीए एकसाथ जलाने की घोषणा की है. इंदौर में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लेकर आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने ये भी कहा कि इस साल रंगपंचमी पर गेर निकाली जाएगी.

ger on Rangpanchami
रंगपंचमी पर गेर निकालने की सीएम ने दी अनुमति
author img

By

Published : Feb 26, 2022, 5:18 PM IST

Updated : Feb 26, 2022, 6:10 PM IST

इंदौर। सांवेर में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 'मेरी पॉलिसी मेरे हाथ' कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिरकत की और बड़ी घोषणा करते हुए रंगपंचमी पर इँदौर में निकलने वाली गेर निकालने की अनुमति दी. इस दौरान सीएम ने कहा कि कोरोना अब काफी कम हो गया है. अगले महीने महाशिवरात्रि है, इसे धूमधाम से मनाएं. होली-रंग पंचमी बनाएं, गेर निकालें और भरपूर आनंद लें. बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण रंग पंचमी पर बीते दो सालों से गेर नहीं निकाली गई थी. सीएम ने महाशिवरात्रि पर उज्जैन में 21 लाख दीप जलाकर दीपोत्सव मनाए जाने का एलान भी किया.

रंगपंचमी पर गेर निकालने की सीएम ने दी अनुमति


रंग पंचमी पर निकालें गेर
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की कि कोरोना वायरस के कारण तरह-तरह की बंदिशें थी, जिसके कारण आम जनता ठीक तरह से कोई त्योहार मना नहीं कर पा रही थी. अब कोरोना कम हुआ है, इसलिए शिवरात्रि भी भव्य तरीके से मनाएं तो वहीं रंग पंचमी पर गेर भी निकालें. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह भी घोषणा की कि शिवरात्रि के दिन उज्जैन में 21 लाख दीए एक साथ जलाए जाएंगे जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड होगा. इस अवसर पर उज्जैन में भव्य कार्यक्रम होगा.

कमलनाथ पर तीखा हमला
कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को आड़े हाथों लेते हुए कई तरह के बयान दिए. उनका कहना था कि जब कांग्रेस की सरकार में कमलनाथ मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने किसानों की ओर ध्यान नहीं दिया और कई किसानों को डिफॉल्टर घोषित करवा दिया. जैसे ही एक बार फिर बीजेपी सरकार सत्ता में आई तो सबसे पहले किसानों को जो कर्ज था उसको विभिन्न तरह से भरा और उसके बाद अलग-अलग तरह की योजना किसानों के लिए लाई जा रही है.

150 करोड़ का चंदा जुटाने में भाजपा को आ रहा पसीना, कैसे पूरा होगा लक्ष्य ?

तोमर ने गिनवाई केंद्र की उपलब्धियां
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत इंदौर के सांवेर विधानसभा की बूढ़ी बरलाई में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शिरकत की. कार्यक्रम के दौरान नरेंद्र सिंह तोमर ने केंद्र सरकार द्वारा किसानों को की जा रही मदद के बारे में विस्तृत जानकारी दी. साथ हीं कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के उत्थान के लिए अनेक प्रकार की योजना चला रहे हैं. बीजेपी की सरकार ही है जो किसानों का इतना ध्यान रख रही है, पहले जितनी भी सरकार थी वह किसानों को इतना महत्व नहीं देती थी.

"मेरी पॉलिसी मेरे हाथ" का शुभांरभ
बूढ़ी बरलाई गांव में "मेरी पॉलिसी मेरे हाथ" कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय कृषि मंत्री ने कन्या पूजन एवं दीप प्रज्वलन कर किया. कार्यक्रम में किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत फसल बीमा पॉलिसी का वितरण किया गया. साथ ही फसल बीमा पॉलिसी वितरण अभियान 'मेरी पॉलिसी मेरे हाथ' कृषकों को प्रदान किए गए. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने केंद्रीय कृषि मंत्री एवं प्रदेश के मंत्री कमल पटेल के साथ कृषि विभाग की प्रदर्शनी का भी शुभारंभ किया. वही मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय कृषि मंत्री को हल भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत किया गया.

(Shivraj Singh Chouhan) (ger on Rangpanchami )

इंदौर। सांवेर में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 'मेरी पॉलिसी मेरे हाथ' कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिरकत की और बड़ी घोषणा करते हुए रंगपंचमी पर इँदौर में निकलने वाली गेर निकालने की अनुमति दी. इस दौरान सीएम ने कहा कि कोरोना अब काफी कम हो गया है. अगले महीने महाशिवरात्रि है, इसे धूमधाम से मनाएं. होली-रंग पंचमी बनाएं, गेर निकालें और भरपूर आनंद लें. बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण रंग पंचमी पर बीते दो सालों से गेर नहीं निकाली गई थी. सीएम ने महाशिवरात्रि पर उज्जैन में 21 लाख दीप जलाकर दीपोत्सव मनाए जाने का एलान भी किया.

रंगपंचमी पर गेर निकालने की सीएम ने दी अनुमति


रंग पंचमी पर निकालें गेर
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की कि कोरोना वायरस के कारण तरह-तरह की बंदिशें थी, जिसके कारण आम जनता ठीक तरह से कोई त्योहार मना नहीं कर पा रही थी. अब कोरोना कम हुआ है, इसलिए शिवरात्रि भी भव्य तरीके से मनाएं तो वहीं रंग पंचमी पर गेर भी निकालें. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह भी घोषणा की कि शिवरात्रि के दिन उज्जैन में 21 लाख दीए एक साथ जलाए जाएंगे जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड होगा. इस अवसर पर उज्जैन में भव्य कार्यक्रम होगा.

कमलनाथ पर तीखा हमला
कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को आड़े हाथों लेते हुए कई तरह के बयान दिए. उनका कहना था कि जब कांग्रेस की सरकार में कमलनाथ मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने किसानों की ओर ध्यान नहीं दिया और कई किसानों को डिफॉल्टर घोषित करवा दिया. जैसे ही एक बार फिर बीजेपी सरकार सत्ता में आई तो सबसे पहले किसानों को जो कर्ज था उसको विभिन्न तरह से भरा और उसके बाद अलग-अलग तरह की योजना किसानों के लिए लाई जा रही है.

150 करोड़ का चंदा जुटाने में भाजपा को आ रहा पसीना, कैसे पूरा होगा लक्ष्य ?

तोमर ने गिनवाई केंद्र की उपलब्धियां
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत इंदौर के सांवेर विधानसभा की बूढ़ी बरलाई में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शिरकत की. कार्यक्रम के दौरान नरेंद्र सिंह तोमर ने केंद्र सरकार द्वारा किसानों को की जा रही मदद के बारे में विस्तृत जानकारी दी. साथ हीं कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के उत्थान के लिए अनेक प्रकार की योजना चला रहे हैं. बीजेपी की सरकार ही है जो किसानों का इतना ध्यान रख रही है, पहले जितनी भी सरकार थी वह किसानों को इतना महत्व नहीं देती थी.

"मेरी पॉलिसी मेरे हाथ" का शुभांरभ
बूढ़ी बरलाई गांव में "मेरी पॉलिसी मेरे हाथ" कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय कृषि मंत्री ने कन्या पूजन एवं दीप प्रज्वलन कर किया. कार्यक्रम में किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत फसल बीमा पॉलिसी का वितरण किया गया. साथ ही फसल बीमा पॉलिसी वितरण अभियान 'मेरी पॉलिसी मेरे हाथ' कृषकों को प्रदान किए गए. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने केंद्रीय कृषि मंत्री एवं प्रदेश के मंत्री कमल पटेल के साथ कृषि विभाग की प्रदर्शनी का भी शुभारंभ किया. वही मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय कृषि मंत्री को हल भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत किया गया.

(Shivraj Singh Chouhan) (ger on Rangpanchami )

Last Updated : Feb 26, 2022, 6:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.