इंदौर। नगर निगम में सहायक इंजीनियर के पद पर पदस्थ अधिकारी ने कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ मारपीट की. इस पूरे घटनाक्रम को सहायक इंजीनियर ने जोन के अंदर ही अंजाम दिया. कंप्यूटर ऑपरेटर ने पूरे मामले की शिकायत द्वारकापुरी पुलिस थाने में की है.
- बेसबॉल से की पिटाई
घटना द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के हवा बंगला जोन की है. हवा बंगला जोन में सहायक यंत्री शिवराज सिंह यादव ने कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ मारपीट की. कंप्यूटर ऑपरेटर का कहना था कि शनिवार छुट्टी के दिन होते हुए भी वह सहायक यंत्री के कहने पर काम करने के लिए ऑफिस आए. यहां पर काम के दौरान कुछ अनियमितताएं निकली जिस बात पर उन्होंने पहले तो सभी अधिकारियों को जमकर फटकारा और उसके बाद बेसबॉल के डंडे से पिटाई कर दी. जैसे तैसे कंप्यूटर ऑपरेटर जोन से निकल कर थाने पहुंचा और पूरे मामले की शिकायत द्वारकापुरी पुलिस को की. द्वारकापुरी पुलिस ने कंप्यूटर ऑपरेटर की शिकायत पर सहायक यंत्री के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी.
प्रशासन ने सरकारी जमीन से हटाई झोपड़ियां, लोगों ने किया विरोध
- वेक्सिनेशन का किया जा रहा था काम
कंप्यूटर ऑपरेटर का कहना है कि छुट्टी के दिन सहायक यंत्री ने उन्हें कोरोना वेक्सीनेशन को लेकर कर्मचारियों की सूची बनाने के लिए बुलाया था. मैं कर्मचारियों की सूची बना रहे था तो उस सूची में किसी तरह की कोई अनियमितता हो गई. इसी बात पर से उन्होंने हमारी बेसबॉल के डंडे से पिटाई कर दी. जब कर्मचारियों की वैक्सीन को लेकर सूची बनानी थी उस समय सहायक यंत्री छुट्टी पर चले गए. जब शनिवार की वजह से हमारी छुट्टी थी तो उन्होंने हमें ऑफिस बुला लिया.