इंदौर। राहुल गांधी पर एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने निशाना साधा है. शिवराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी हमेशा झूठ बोलते हैं. ये वही राहुल गांधी हैं, जिन्होंने विधानसभा चुनाव के वक्त कर्जमाफी का वादा किया, जो ढकोसला साबित हुआ है. कर्जमाफी न एमपी में हुई और न दूसरे राज्यों में.
पूर्व सीएम शिवराज ने कहा कि राहुल गांधी ने दस दिन में कर्ज माफ नहीं होने पर मुख्यमंत्री को दस दिन में हटाने की बात कही थी, इस हिसाब से तो अब तक दस मुख्यमंत्री हटाए जाने चाहिये. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने राहुल गांधी के 72 हजार रुपए देने की घोषणा के बाद कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पहले ही कांग्रेस कर्जमाफी के नाम पर दगा और धोखा दे चुकी है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में किसान को छला जा रहा है. अब लोकसभा के मद्देजनर जनता को मुंगेरीलाल के सपने दिखाए जा रहे हैं. एक बार फिर झूठे वादे किये जा रहे हैं, कांग्रेस जनता को मूर्ख न समझे, क्योंकि जनता लोकसभा चुनाव में जवाब देगी. राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव से पहले सोमवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा था कि कांग्रेस की सरकार बनने पर देश के हर गरीब परिवार को सालाना 72 हजार रुपये दिए जायंगे. जिसके बाद शिवराज सिंह ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है.