ETV Bharat / state

वेश्यालय बना पूर्व पुलिस अधिकारी का बंगला, ग्राहकों के लिए 'फुल मस्ती पैकेज' - इंदौर में देह व्यापार

इंदौर में एक पूर्व पुलिस अधिकारी के बंगले पर देह व्यापार का खेल चल रहा था, जब पुलिस ने उक्त बंगले पर छापा मारा तो वहां से एक महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि इसके पहले एक पुलिसकर्मी खुद ही ग्राहक बनकर पहुंचा था.

concept
प्रतीकात्मक चित्र
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 10:14 AM IST

Updated : Apr 5, 2021, 10:28 AM IST

इंदौर। विजय नगर पुलिस को मुखबिर व आसपास के लोगों से सूचना मिल रही थी कि स्कीम नंबर 74 में एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के बंगले में सेक्स रैकेट संचालित किया जा रहा है, जहां लोगों का आना-जाना लगा रहता है, जिसके बाद एक पुलिसकर्मी को ग्राहक बनाकर भेजा, जैसे ही डील फाइनल हुई पुलिसकर्मी ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी, फौरन पुलिस ने दबिश देकर एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

police
कार्रवाई करने पहुंची पुलिस

सोशल मीडिया से सम्पर्क कर बुलाये जाते थे ग्राहक
जिस जगह पर सेक्स रैकेट को संचालित किया जा रहा था, उस जगह कई हाई प्रोफाइल लोगों के बंगले हैं, इसलिए आरोपी भी हाई प्रोफाइल तरीके से ही सेक्स रैकेट को संचालित कर रहे थे और सोशल मीडिया के जरिये ग्राहकों से संपर्क करते थे, ग्राहकों को व्हाट्सएप कॉलिंग और अन्य कॉलिंग के माध्यम से पूरी जानकारी दी जाती थी, सोशल मीडिया के माध्यम से ही फोटो भेजकर लड़की पसंद कराई जाती थी, साथ ही उस युवती के साथ रात भर रुकने डांस व शराब की व्यवस्था भी रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के बंगले में कर दी जाती थी और इन सबके लिए एक पैकेज आरोपियों ने तय किया था.
दमन गई एक महिला
जांच में यह बात सामने आई कि जो लोग इस रैकेट को संचालित करते थे, वह अपने ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए युवतियों को उनके साथ बाहर भी भेजते थे. एक युवती को एक ग्राहक के साथ दमन भी भेजा जा चुका है, जब भी युवती ग्राहक के साथ इंदौर लौटेगी, उन पर भी कार्रवाई की जाएगी. अन्य युवतियों के बारे में भी पुलिस पकड़े गए आरोपियों से जानकारी जुटा रही है.
सोशल मीडिया पर बनाये जाते थे ग्राहक
जांच में यह भी बात सामने आई है कि सेक्स रैकेट संचालित करने वाले ग्राहकों को फेसबुक और व्हाट्सएप के माध्यम से खोजते थे और फिर युवतियों की फोटो सेंड करते थे, इस तरह कई ग्राहकों की सूची भी पुलिस को मिली है और आने वाले दिनों में और भी लोगों के बेनकाब होने की उम्मीद है.
पकड़े गए आरोपियों में एक वकील भी शामिल
जिस बंगले पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें से एक वकील है, जोकि रैकेट संचालिका का परिचित है, उसका वहां आना जाना लगा रहता था, इसी बात को लेकर उसका कई बार आसपास वाले लोगों से विवाद भी हुआ था.
रिटायर्ड पुलिस अधिकारी से किराये पर लिया था बंगला
फिलहाल इस पूरे मामले में यह बात भी सामने आई है, कि जहां रैकेट संचालित किया जा रहा था, वह बंगला रिटायर्ड पुलिस अधिकारी का है और आरोपियों ने उक्त बंगले को किराये पर ले रखा था. पुलिस सेक्स रैकेट संचालित करने वालों से किरायानामा सहित अन्य डॉक्यूमेंट भी मांग सकती है, जबकि पूछताछ के लिए रिटायर्ड पुलिस अधिकारी को भी बुलाया जा सकता है.

इंदौर। विजय नगर पुलिस को मुखबिर व आसपास के लोगों से सूचना मिल रही थी कि स्कीम नंबर 74 में एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के बंगले में सेक्स रैकेट संचालित किया जा रहा है, जहां लोगों का आना-जाना लगा रहता है, जिसके बाद एक पुलिसकर्मी को ग्राहक बनाकर भेजा, जैसे ही डील फाइनल हुई पुलिसकर्मी ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी, फौरन पुलिस ने दबिश देकर एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

police
कार्रवाई करने पहुंची पुलिस

सोशल मीडिया से सम्पर्क कर बुलाये जाते थे ग्राहक
जिस जगह पर सेक्स रैकेट को संचालित किया जा रहा था, उस जगह कई हाई प्रोफाइल लोगों के बंगले हैं, इसलिए आरोपी भी हाई प्रोफाइल तरीके से ही सेक्स रैकेट को संचालित कर रहे थे और सोशल मीडिया के जरिये ग्राहकों से संपर्क करते थे, ग्राहकों को व्हाट्सएप कॉलिंग और अन्य कॉलिंग के माध्यम से पूरी जानकारी दी जाती थी, सोशल मीडिया के माध्यम से ही फोटो भेजकर लड़की पसंद कराई जाती थी, साथ ही उस युवती के साथ रात भर रुकने डांस व शराब की व्यवस्था भी रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के बंगले में कर दी जाती थी और इन सबके लिए एक पैकेज आरोपियों ने तय किया था.
दमन गई एक महिला
जांच में यह बात सामने आई कि जो लोग इस रैकेट को संचालित करते थे, वह अपने ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए युवतियों को उनके साथ बाहर भी भेजते थे. एक युवती को एक ग्राहक के साथ दमन भी भेजा जा चुका है, जब भी युवती ग्राहक के साथ इंदौर लौटेगी, उन पर भी कार्रवाई की जाएगी. अन्य युवतियों के बारे में भी पुलिस पकड़े गए आरोपियों से जानकारी जुटा रही है.
सोशल मीडिया पर बनाये जाते थे ग्राहक
जांच में यह भी बात सामने आई है कि सेक्स रैकेट संचालित करने वाले ग्राहकों को फेसबुक और व्हाट्सएप के माध्यम से खोजते थे और फिर युवतियों की फोटो सेंड करते थे, इस तरह कई ग्राहकों की सूची भी पुलिस को मिली है और आने वाले दिनों में और भी लोगों के बेनकाब होने की उम्मीद है.
पकड़े गए आरोपियों में एक वकील भी शामिल
जिस बंगले पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें से एक वकील है, जोकि रैकेट संचालिका का परिचित है, उसका वहां आना जाना लगा रहता था, इसी बात को लेकर उसका कई बार आसपास वाले लोगों से विवाद भी हुआ था.
रिटायर्ड पुलिस अधिकारी से किराये पर लिया था बंगला
फिलहाल इस पूरे मामले में यह बात भी सामने आई है, कि जहां रैकेट संचालित किया जा रहा था, वह बंगला रिटायर्ड पुलिस अधिकारी का है और आरोपियों ने उक्त बंगले को किराये पर ले रखा था. पुलिस सेक्स रैकेट संचालित करने वालों से किरायानामा सहित अन्य डॉक्यूमेंट भी मांग सकती है, जबकि पूछताछ के लिए रिटायर्ड पुलिस अधिकारी को भी बुलाया जा सकता है.

Last Updated : Apr 5, 2021, 10:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.