ETV Bharat / state

ड्रग्स बेचने वाले 7 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, पूछताछ जारी

ड्रग्स को शहर के पब और अन्य जगहों पर बेचने वाले 7 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

seven drugs suppliers arrested
ड्रग्स बेचने वाले आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 9, 2020, 7:21 AM IST

इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में अलग-अलग तरह के नशे का उपयोग जमकर किया जा रहा है. पिछले दिनों पुलिस को विभिन्न तरह की सूचना मिल रही थी, जिसके बाद विजय नगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नशे के सौदागरों के एक बड़े गिरोह को गिरफ्तार किया है. इस गिरोह में 2 महिलाएं भी शामिल हैं. फिलहाल गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है.

विजय नगर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो शहर के विभिन्न पब, होटल और रेस्टोरेंट में ड्रग्स का व्यापार करते थे. पिछले दिनों ही पुलिस को सूचना मिली थी कि, रेस्टोरेंट्स, होटल और पब में एमडी ड्रग्स का व्यापार बड़े लेवल पर किया जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने एक महिला पुलिसकर्मी को पब रेस्टोरेंट में कस्टमर बनाकर भेजा. इसी दौरान जैसे ही महिला पुलिसकर्मी गिरोह के संपर्क में आई, वैसे ही वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी गई, जिसके बाद गिरोह को गिरफ्तार कर लिया गया.

दो महिला सहित पांच युवकों को किया गिरफ्तार

इस गिरोह में पांच युवक और दो युवतियां शामिल हैं, जो होटल, पब और रेस्टोरेंट में एमडी ड्रग्स का व्यापार करते थे. गिरोह के माध्यम से विभिन्न पार्क, रेस्टोरेंट और जिम में जाकर युवक और युवतियों को नशे का आदी बनाया जाता था. फिर उन्हें ड्रग्स दे दिया जाता था. पुलिस को अनुमान है कि, गिरोह के संपर्क में आने वाली युवतियों से कुछ अनैतिक काम भी करवाए गए हैं. इसकी भी जानकारी पूछताछ कर ली जा रही है.

दो आरोपी जिम में ट्रेनर

बता दें कि, एक गिरोह में दो आरोपी जिम ट्रेनर भी थे, जो जिम में आने वाले युवक और युवतियों को मोटापा कम करने, मसल्स बनाने सहित अन्य तरह के लालच देते थे. इन्हीं के कहे अनुसार युवक और युवतियों द्वारा एमडी ड्रग्स लिया जाता था.

40 ग्राम एमडी ड्रग्स पुलिस ने की जब्त

गिरफ्तार किए गए 7 आरोपियों के पास से पुलिस ने 40 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त की है, जिसकी कीमत लाखों रुपए में आंकी जा रही है. आरोपियों ने बताया कि वह 1 साल से इस तरह से ड्रग्स का धंधा शहर में कर रहे हैं.


इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में अलग-अलग तरह के नशे का उपयोग जमकर किया जा रहा है. पिछले दिनों पुलिस को विभिन्न तरह की सूचना मिल रही थी, जिसके बाद विजय नगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नशे के सौदागरों के एक बड़े गिरोह को गिरफ्तार किया है. इस गिरोह में 2 महिलाएं भी शामिल हैं. फिलहाल गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है.

विजय नगर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो शहर के विभिन्न पब, होटल और रेस्टोरेंट में ड्रग्स का व्यापार करते थे. पिछले दिनों ही पुलिस को सूचना मिली थी कि, रेस्टोरेंट्स, होटल और पब में एमडी ड्रग्स का व्यापार बड़े लेवल पर किया जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने एक महिला पुलिसकर्मी को पब रेस्टोरेंट में कस्टमर बनाकर भेजा. इसी दौरान जैसे ही महिला पुलिसकर्मी गिरोह के संपर्क में आई, वैसे ही वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी गई, जिसके बाद गिरोह को गिरफ्तार कर लिया गया.

दो महिला सहित पांच युवकों को किया गिरफ्तार

इस गिरोह में पांच युवक और दो युवतियां शामिल हैं, जो होटल, पब और रेस्टोरेंट में एमडी ड्रग्स का व्यापार करते थे. गिरोह के माध्यम से विभिन्न पार्क, रेस्टोरेंट और जिम में जाकर युवक और युवतियों को नशे का आदी बनाया जाता था. फिर उन्हें ड्रग्स दे दिया जाता था. पुलिस को अनुमान है कि, गिरोह के संपर्क में आने वाली युवतियों से कुछ अनैतिक काम भी करवाए गए हैं. इसकी भी जानकारी पूछताछ कर ली जा रही है.

दो आरोपी जिम में ट्रेनर

बता दें कि, एक गिरोह में दो आरोपी जिम ट्रेनर भी थे, जो जिम में आने वाले युवक और युवतियों को मोटापा कम करने, मसल्स बनाने सहित अन्य तरह के लालच देते थे. इन्हीं के कहे अनुसार युवक और युवतियों द्वारा एमडी ड्रग्स लिया जाता था.

40 ग्राम एमडी ड्रग्स पुलिस ने की जब्त

गिरफ्तार किए गए 7 आरोपियों के पास से पुलिस ने 40 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त की है, जिसकी कीमत लाखों रुपए में आंकी जा रही है. आरोपियों ने बताया कि वह 1 साल से इस तरह से ड्रग्स का धंधा शहर में कर रहे हैं.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.