ETV Bharat / state

शिवसेना नेता की हत्या करने वाले सात आरोपी गिरफ्तार, लूट की नीयत से वारदात को दिया था अंजाम - Robbery

इंदौर में शिवसेना नेता की गोली मारकर हत्या के मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले देने वाले आठ में से सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

7 accused of killing shiv sena leader arrested
शिवसेना नेता की हत्या करने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 6:08 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 6:59 PM IST

इंदौर। शिवसेना नेता की गोली मारकर हत्या को वारदात देने वाले आठ में से सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उनसे पूछताछ की जा रही है. प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को पता चला है लूट के उद्देश्य से इस पूरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया था. लेकिन उसके बाद भी पुलिस पकड़े गए आरोपियों से सख्ती से पूछताछ कर रही है. वहीं एक आरोपी अभी भी फरार चल रहा है जिसको पकड़ने के लिए पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है. ताकि उसे भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके.

शिवसेना नेता की हत्या करने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार

शिवसेना नेता रमेश साहू की गोली मारकर की गई थी हत्या

एक सितंबर को इंदौर के तेजाजी नगर नगर थाना क्षेत्र में सुबह-सुबह शिवसेना नेता रमेश साहू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जैसे ही इस मामले की सूचना पुलिस के आला अधिकारियों को लगी तो तत्काल पुलिस के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचे और वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की धरपकड़ में जुड़ गए. पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की धरपकड़ के लिए तकरीबन 60 से अधिक पुलिसकर्मियों की एक पूरी फौज को पीछे लगाया था. वहीं आला अधिकारी लगातार इस पूरे मामले की मॉनिटरिंग करने में जुटे हुए थे. अधिकारियों ने इस पूरे मामले में तीन बिंदुओं पर जांच शुरू की. इस दौरान पुलिस को कई तरह के सबूत हाथ लगे जिसके बाद पुलिस ने ढाबे पर ही काम करने वाले एक युवक की तलाश शुरु की और उस युवक को गुजरात से गिरफ्तार किया है.

लूट की नीयत से हत्या

पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने लूट की नीयत से इस पूरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया था. वहीं जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपने अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी दी. जिसके बाद इस पूरे ही हत्याकांड को अंजाम देने वाले सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक आरोपी अभी भी फरार है. जिसकी तलाश में पुलिस लगातार जुटी हुई है. वहीं पकड़े गए आरोपियों के पास से हत्याकांड को अंजाम देने के बाद जो सामन लूटा था उसे भी जब्त कर लिया गया है.

हत्याकांड में 70 लोगों से पूछताछ

इंदौर पुलिस ने इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद फरार हुए आरोपियों की तलाश में तकरीबन 70 से अधिक अधिकारियों को जांच पड़ताल में लगाया हुआ था. वहीं 70 से अधिक लोगों से इस दौरान पूछताछ की थी. पूछताछ के दौरान ही कई साक्ष्य पुलिस को मिले. जिसके बाद पुलिस ने इन सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं एक आरोपी को पुलिस गिरफ्तार करने की बात कह रही है. वहीं जिस तरह से आरोपियों ने इस सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम दिया था उससे पुलिस के लिए एक चैलेंज था लेकिन पुलिस के आला अधिकारियों ने इस पूरे मामले में वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अब उनसे सख्ती से पूछताछ की जा रही है.

इंदौर। शिवसेना नेता की गोली मारकर हत्या को वारदात देने वाले आठ में से सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उनसे पूछताछ की जा रही है. प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को पता चला है लूट के उद्देश्य से इस पूरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया था. लेकिन उसके बाद भी पुलिस पकड़े गए आरोपियों से सख्ती से पूछताछ कर रही है. वहीं एक आरोपी अभी भी फरार चल रहा है जिसको पकड़ने के लिए पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है. ताकि उसे भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके.

शिवसेना नेता की हत्या करने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार

शिवसेना नेता रमेश साहू की गोली मारकर की गई थी हत्या

एक सितंबर को इंदौर के तेजाजी नगर नगर थाना क्षेत्र में सुबह-सुबह शिवसेना नेता रमेश साहू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जैसे ही इस मामले की सूचना पुलिस के आला अधिकारियों को लगी तो तत्काल पुलिस के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचे और वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की धरपकड़ में जुड़ गए. पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की धरपकड़ के लिए तकरीबन 60 से अधिक पुलिसकर्मियों की एक पूरी फौज को पीछे लगाया था. वहीं आला अधिकारी लगातार इस पूरे मामले की मॉनिटरिंग करने में जुटे हुए थे. अधिकारियों ने इस पूरे मामले में तीन बिंदुओं पर जांच शुरू की. इस दौरान पुलिस को कई तरह के सबूत हाथ लगे जिसके बाद पुलिस ने ढाबे पर ही काम करने वाले एक युवक की तलाश शुरु की और उस युवक को गुजरात से गिरफ्तार किया है.

लूट की नीयत से हत्या

पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने लूट की नीयत से इस पूरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया था. वहीं जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपने अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी दी. जिसके बाद इस पूरे ही हत्याकांड को अंजाम देने वाले सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक आरोपी अभी भी फरार है. जिसकी तलाश में पुलिस लगातार जुटी हुई है. वहीं पकड़े गए आरोपियों के पास से हत्याकांड को अंजाम देने के बाद जो सामन लूटा था उसे भी जब्त कर लिया गया है.

हत्याकांड में 70 लोगों से पूछताछ

इंदौर पुलिस ने इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद फरार हुए आरोपियों की तलाश में तकरीबन 70 से अधिक अधिकारियों को जांच पड़ताल में लगाया हुआ था. वहीं 70 से अधिक लोगों से इस दौरान पूछताछ की थी. पूछताछ के दौरान ही कई साक्ष्य पुलिस को मिले. जिसके बाद पुलिस ने इन सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं एक आरोपी को पुलिस गिरफ्तार करने की बात कह रही है. वहीं जिस तरह से आरोपियों ने इस सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम दिया था उससे पुलिस के लिए एक चैलेंज था लेकिन पुलिस के आला अधिकारियों ने इस पूरे मामले में वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अब उनसे सख्ती से पूछताछ की जा रही है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 6:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.