इंदौर। चंदन नगर थाना क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, वहीं परिजनों का कहना है कि युवक ने शराब रखी थी, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ी और उसने दम तोड़ दिया, वहीं पुलिस पूरे मामले में जांच में जुटी हुई है, पुलिस के मुताबिक युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला हॉस्पिटल भेज दिया गया है, पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
क्या जहरीली शराब ले रही जान ?
इंदौर में जहरीली शराब कांड का मामला सामने आने के बाद लगातार कई लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो रही है, ताजा मामला चन्द्रवंतीगंज से सामने आया है, यहां रहने वाले एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिसे लेकर परिजनों का कहना है कि युवक ने शराब पी थी, जिसके बाद उसकी मौत हो गई, वही चन्दन नगर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है, साथ ही मामले की जांच की जा रही है.
सिरपुर तालाब के पास मिला युवक का शव
बता दें कि चंद्रवंशी गंज में रहने वाला मुकेश झारिया शराब पीने का आदी था, वह अपने घर से निकला था और शराब के नशे में ही चंदन नगर थाना क्षेत्र के सिरपुर तालाब स्थित काकड़ में बेसुध हालत में पड़ा मिला था, जिसके बाद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची, तो मृतक मुकेश के मुंह से झाग निकल रहा था, पुलिस ने संदिग्ध मौत मानते हुए शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला हॉस्पिटल भेजा दिया.
नकली शराब ने ली जान- परिजन
मृतक के परिजनों के मुताबिक मुकेश घर से बिना बताए ही निकल गया था, और शराब पी थी, शराब पीने के बाद ही उसकी मौत हुई है, परिजनों के मुताबिक जिले में नकली शराब बेची जा रही है, जिसके कारण ही मुकेश की मौत हुई, वहीं पुलिस अब ये पता लगाने में लगी है, कि युवक ने जहर खाया था, या जरीली शराब की वजह से उसकी मौत हुई है.
अलग-अलग थाना क्षेत्र में हो रही संदिग्ध मौत
इंदौर में लगातार एक के बाद एक संदिग्ध मौत के मामले सामने आ रहे हैं, इसके पहले भी इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, अभी पिछले दिनों ही इंदौर में नकली शराब पीने से कई लोगों की मौत हुई थी, एक बार फिर लोगों की संदिग्ध मौत हो रही है, ऐसे में लोगों को शक है, कि यह मौतें नकली शराब पीने से ही हो रही हैं. जिसे लेकर पुलिस जांच कर रही रही है.