इंदौर। क्रिकेट विश्वकप में इंग्लैंड में रविवार को होने वाले भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर जहां दर्शकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. वहीं इंदौर पुलिस ने क्रिकेट प्रेमियों के उत्साह को देखते हुए शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. राजवाड़ा में भारी संख्या में प्रशंसकों के इकठ्ठे होने पर प्रशासन ने किसी भी तरह की असुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह व्यवस्था की है.
इंदौर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
- क्रिकेट विश्वकप में रविवार को भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा.
- भारत-पाकिस्तान मैच को देखते हुए इंदौर पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाई गई.
- पुलिस ने अतिरिक्त बल की तैनाती की, हुड़दंगियों पर रहेगी नजर.
- इंदौर के राजवाड़ा में शहर के कई इलाकों से क्रिकेट प्रशंसकों का हुजुम उमड़ता है.
- संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल की तैनाती गई.
- पुलिस अधिकारियों ने थाना प्रभारियों को फील्ड पर रहने के आदेश दिए.
- प्रशासन ने जनता से मैच जीतने पर खेल भावना के साथ जश्न मनाने की अपील की.
- जनता से यह भी अपील की ऐसे नारे न लगाएं जिससे किसी की भावनाएं आहत हों.