इंदौर। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी इंदौर (IIT Indore) के बीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्र की शनिवार रात अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं आज कॉलेज प्रबंधन ने शोक सभा रख कर छात्र को श्रद्धांजलि दी. श्रद्धांजलि के दौरान बड़ी संख्या में छात्र और प्रबंधन के लोग मौजूद थे.
बताया जा रहा है कि बैंगलुरु का रहने वाला रोहित बीटेक सेकेंड इयर का छात्रा था. 25 जनवरी की रात रोहित को स्किन संक्रमण की शिकायत हुई. जिसके बाद रोहित को आईआईटी हेल्थ सेंटर से चैंकप के बाद चोइथराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 26 जनवरी को संस्थान ने रोहित की तबीयत खराब होने की जानकारी पिता श्रीधर को दी, 27 जनवरी को रोहित को बॉम्बे हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. जहां उसकी हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा था, तभी अचानक कार्डियक अरेस्ट आने से रोहति की मौत हो गई.