इंदौर। कोरोना काल के दौरान स्कूल फीस को लेकर कलेक्टर मनीष सिंह ने सीबीएसई पाठ्यक्रम के स्कूलों के प्राचार्यों और संचालकों की बैठक ली. इस दौरान कलेक्टर ने बताया कि, लॉकडाउन के दौरान स्कूल संचालक केवल ट्यूशन फीस ही वसूल कर सकेंगे. इसके अलावा किसी भी तरह का शुल्क नहीं वसूला जाएगा. कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि, जो सेवाएं स्कूल ने छात्रों को दी नहीं, तो उसकी फीस क्यों दी जाएगी. बैठक में सर्वसम्मति बनी है कि, अभिभावक छात्रों की ट्यूशन फीस देंगे.
कलेक्टर मनीष सिंह के मुताबिक कोई भी स्कूल किसी अभिभावक पर किसी निश्चित दुकान से किताबें और ड्रेस खरीदने के लिए दवाब नहीं बना पाएंगे. उन्होंने बताया कि, बैठक में स्कूल संचालक और प्राचार्यों भी समस्याएं थीं, जिसमें कुछ अभिभावक फीस को लेकर कभी- कभी स्कूल स्टाफ से बदतमीजी करते थे, तो कलेक्टर मनीष सिंह बताया कि, इस व्यवहार पर भी रोक लगेगी.