इंदौर। मालवा समेत निमाड़ अंचल में पड़ रही भीषण गर्मी के चलते तापमान 40 डिग्री के पार है. सूरज की तपिश से स्कूली बच्चों को बचाने के लिए जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक कर दिया है.
जिले के कई स्कूलों की सेकंड शिफ्ट दोपहर में लगती है, इसलिए बच्चों को तपती गर्मी में स्कूल जाना पड़ता है. कई बच्चे इस वजह से बीमार पड़ रहे हैं. इसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूल का समय बदलकर बच्चों को राहत देने की सोची है. जिला प्रशासन ने जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की सेकेंड शिफ्ट का समय बदल दिया है.
15 अप्रैल से 30 अप्रैल तक सभी स्कूलों की टाइमिंग सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक कर दिया गया है.