ETV Bharat / state

School Timing Change: स्कूलों के समय में हुआ बदलाव, भीषण गर्मी को दखते हुए लिया गया फैसला - स्कूल समय परिवर्तन

भीषण गर्मी के चलते इंदौर कलेक्टर ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है. कलेक्टर का कहना है कि नर्सरी से 12वीं तक के स्कूल अब से 30 अप्रैल तक सुबह की शिफ्ट में लगेंगे.

School Timing Change
स्कूलों के समय बदला
author img

By

Published : Apr 24, 2023, 7:34 AM IST

इंदौर। मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो चुका है. लगातार पड़ रही गर्मी को देखते हुए अब इंदौर जिले के सभी नर्सरी से लेकर 12वीं तक के स्कूल के समय में परिवर्तन किया है. जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कूल परिवर्तन के आदेश जिला कलेक्टर ने जारी किए है, जिसमें कहा गया है कि नर्सरी से लेकर 12वीं तक के स्कूल के समय में बदलाव किया गया है.

जिले में बढ़ रहे पारे के चलते बदला समय: जिला शिक्षा अधिकारी मंगलेश व्यास के अनुसार "इंदौर कलेक्टर इलैयाराजा टी ने भीषण गर्मी को देखते हुए आगामी 30 अप्रैल तक स्कूलों के संचालन के समय में परिवर्तन किया है. स्कूल समय परिवर्तन के अनुसार प्रातः 7:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक स्कूलों का संचालन किया जाएगा, यह आदेश समस्त शासकीय व निजी विद्यालयों के लिए जारी किया गया है."

इन खबरों पर भी एक नजर:

परीक्षा मूल्यांकन कार्य सहित अन्य कार्यो का समय यथावत: दरअसल जिले में लगातार गर्मी का पारा बढ़ता जा रहा हैं, वहीं तेज गर्म हवा भी चलने लगी है जिसके चलते कलेक्टर द्वारा स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है. कहा गया है कि अब से बच्चे सुबह सवेरे स्कूल जाएंगे, यह परिवर्तन 30 अप्रैल तक लागू रहेगा, जिसमें नर्सरी से 12वीं तक की कक्षाओं का संचालन किया जाएगा. इसके अलावा परीक्षा मूल्यांकन कार्य एवं अन्य पूर्व निर्धारित कार्यों के लिए समय को यथावत रखा गया है. इससे पहले सर्दी के मौसम में प्रशासन ने कई बार स्कूल के समय में परिवर्तन किया है, लेकिन गर्मी के मौसम में प्रशासन ने पहली बार विद्यालयों के समय में बदलाव किया है.

इंदौर। मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो चुका है. लगातार पड़ रही गर्मी को देखते हुए अब इंदौर जिले के सभी नर्सरी से लेकर 12वीं तक के स्कूल के समय में परिवर्तन किया है. जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कूल परिवर्तन के आदेश जिला कलेक्टर ने जारी किए है, जिसमें कहा गया है कि नर्सरी से लेकर 12वीं तक के स्कूल के समय में बदलाव किया गया है.

जिले में बढ़ रहे पारे के चलते बदला समय: जिला शिक्षा अधिकारी मंगलेश व्यास के अनुसार "इंदौर कलेक्टर इलैयाराजा टी ने भीषण गर्मी को देखते हुए आगामी 30 अप्रैल तक स्कूलों के संचालन के समय में परिवर्तन किया है. स्कूल समय परिवर्तन के अनुसार प्रातः 7:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक स्कूलों का संचालन किया जाएगा, यह आदेश समस्त शासकीय व निजी विद्यालयों के लिए जारी किया गया है."

इन खबरों पर भी एक नजर:

परीक्षा मूल्यांकन कार्य सहित अन्य कार्यो का समय यथावत: दरअसल जिले में लगातार गर्मी का पारा बढ़ता जा रहा हैं, वहीं तेज गर्म हवा भी चलने लगी है जिसके चलते कलेक्टर द्वारा स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है. कहा गया है कि अब से बच्चे सुबह सवेरे स्कूल जाएंगे, यह परिवर्तन 30 अप्रैल तक लागू रहेगा, जिसमें नर्सरी से 12वीं तक की कक्षाओं का संचालन किया जाएगा. इसके अलावा परीक्षा मूल्यांकन कार्य एवं अन्य पूर्व निर्धारित कार्यों के लिए समय को यथावत रखा गया है. इससे पहले सर्दी के मौसम में प्रशासन ने कई बार स्कूल के समय में परिवर्तन किया है, लेकिन गर्मी के मौसम में प्रशासन ने पहली बार विद्यालयों के समय में बदलाव किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.