इंदौर। देशभर में स्वच्छता के साथ-साथ इंदौर एजुकेशन हब के रूप में भी पहचान रखता है. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) इंदौर की अपनी एक अलग पहचान है. वही अब आईआईटी इंदौर अपना विस्तार करने जा रहा है. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान इंदौर अपना सेटेलाइट कैंपस उज्जैन में शुरू करने जा रहा है. जिसकी प्रक्रिया आईआईटी और राज्य शासन ने साथ मिलकर शुरू कर दी है. (Satellite campus in ujjain)
100 एकड़ भूमि पर बनेगा सेटेलाइट कैंपस
आईआईटी इंदौर ने अपना सेटेलाइट कैंपस उज्जैन में तैयार करने का फैसला लिया है. यह सेटेलाइट कैंपस महाकाल की नगरी में 100 एकड़ भूमि पर तैयार किया जाएगा. जिसके लिए भूमि चिन्हित करने का कार्य किया जा रहा है. सैटेलाइट कैंपस को लेकर आईआईटी प्रबंधन द्वारा कार्य योजना तैयार कर राज्य शासन को भेजी गई है, राज्य शासन के साथ मिलकर इस सेटेलाइट कैंपस को शुरू करने का काम किया जाएगा.
अच्छी खबर: आईआईटी इंदौर में बनाया जाएगा ग्लोबल महामारी हब, विभिन्न महामारी पर होंगे शोध
अंतरराष्ट्रीय स्तर के होंगे शोध
आईआईटी द्वारा शुरू किए जाने वाले सेटेलाइट भवन में अंतरराष्ट्रीय स्तर के विभिन्न शोध कार्य किए जाएंगे. सेटेलाइट कैंपस में ऐसे विषयों पर शोध की जाएगी, जो आईआईटी के मुख्य परिसर में संचालित नहीं किए जाते हैं. जिनमें पांच अलग-अलग विषयों पर शोध किया जाएगा, जिसमें मुख्य तौर पर एस्ट्रोनॉमी, वाटर रिसर्च, बिजनेस रिसर्च, पार्क जैसे विषयों पर काम होंगे. यह शोध कार्य उज्जैन की पृष्ठभूमि को देखते हुए तैयार किए गए हैं.आईआईटी इंदौर के सेटेलाइट कैंपस के शुरू किए जाने से शोध से जुड़े छात्रों को काफी हद तक फायदा होगा. (Satellite campus of IIT Indore)