ETV Bharat / state

शहर में लगे तिब्बती बाजार में पहुंचे सांसद धौंधुप ताशी, दुकानदारों की सुनी समस्याएं - इंदौर

इंदौर में लगे ल्हासा तिब्बतन रिफ्यूजी विंटर मार्केट में तिब्बतन पार्लियामेंट इन एक्साइज के सांसद धौंधुप ताशी पहुंचे. जहां उन्होंने दुकानदारों की समस्याएं सुनी.

तिब्बती बाजार में पहुंचे तिब्बतन पार्लियामेंट इन एक्साइज के सांसद
author img

By

Published : Nov 20, 2019, 1:57 AM IST

इंदौर। कलेक्ट्रेट चौराहे पर स्थित गंजी कंपाउंड में लगे ल्हासा तिब्बती रिफ्यूजी विंटर मार्केट में तिब्बतन पार्लियामेंट इन एक्साइज के सांसद धौंधुप ताशी पहुंचे. जहां उन्होंने दुकानों पर पहुंचकर दुकानदारों की समस्याएं सुनी.

तिब्बतन पार्लियामेंट इन एक्साइज के सांसद धौंधुप ताशी
तिब्बतन सांसद धुंध राशि ने बताया कि देश के अलग-अलग क्षेत्रों में रिफ्यूजी तिब्बतन द्वारा गर्म कपड़ों का बाजार लगाया जाता है. इसमें उन्हें राज्य सरकार की ओर से मदद की जाती है. उन्होंने कहा कि देशभर में सभी रिफ्यूजी तिब्बतनों को अच्छा सपोर्ट किया जाता है. उनकी समस्याओं और उनके व्यापार के दौरान आने वाली समस्याओं को जानकर केंद्र सरकार को यह समस्याएं बताई जाएगी. इसके साथ ही दुकानदारों की समस्याओं को हल करने के लिए तिब्बतन पार्लियामेंट और केंद्र सरकार मिलकर कोशिश करेगी.

इंदौर। कलेक्ट्रेट चौराहे पर स्थित गंजी कंपाउंड में लगे ल्हासा तिब्बती रिफ्यूजी विंटर मार्केट में तिब्बतन पार्लियामेंट इन एक्साइज के सांसद धौंधुप ताशी पहुंचे. जहां उन्होंने दुकानों पर पहुंचकर दुकानदारों की समस्याएं सुनी.

तिब्बतन पार्लियामेंट इन एक्साइज के सांसद धौंधुप ताशी
तिब्बतन सांसद धुंध राशि ने बताया कि देश के अलग-अलग क्षेत्रों में रिफ्यूजी तिब्बतन द्वारा गर्म कपड़ों का बाजार लगाया जाता है. इसमें उन्हें राज्य सरकार की ओर से मदद की जाती है. उन्होंने कहा कि देशभर में सभी रिफ्यूजी तिब्बतनों को अच्छा सपोर्ट किया जाता है. उनकी समस्याओं और उनके व्यापार के दौरान आने वाली समस्याओं को जानकर केंद्र सरकार को यह समस्याएं बताई जाएगी. इसके साथ ही दुकानदारों की समस्याओं को हल करने के लिए तिब्बतन पार्लियामेंट और केंद्र सरकार मिलकर कोशिश करेगी.
Intro:इंदौर के कलेक्ट्रेट चौराहे पर स्थित गंजी कंपाउंड में लगे लहासा तिब्बतन रिफ्यूजी विंटर मार्केट में तिब्बतन पार्लियामेंट इन एक्साइल के सांसद धौंधुप ताशी पहुंचे धौंधुप ताशी बाजार में लगी दुकानों पर पहुंचकर दुकान संचालकों से बाजार और ग्राहकी को लेकर जानकारी ली वहीं दुकानदारों से समस्याओं को जाना


Body:तिब्बतन बाजार बीते 40 वर्षों से शहर के गंजी कंपाउंड पर लगता आ रहा है बाजार में दुकान लगाने वाले दुकानदारों का कहना है कि उनकी करीब 3 पुश्तों द्वारा इंदौर शहर में दुकान लगाई जाती है वही है इंदौर के लोग बड़े ही व्यवहारिक है और अपनत्व के साथ सभी से व्यवहार करते हैं इंदौर पहुंचे तिब्बतन सांसद धुंध राशि ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि देश के अलग-अलग क्षेत्रों में रिफ्यूजी तिब्बतन द्वारा गर्म कपड़ों का बाजार लगाया जाता है जिसमें स्थानीय व प्रादेशिक सरकार द्वारा उन्हें मदद की जाती रही है वह बाजारों में पहुंचकर तिब्बतन लोगों से उनकी समस्याओं को जान रहे हैं


Conclusion:ईटीवी भारत से एक्सक्लुसिव बातचीत मैं तिब्बतन पार्लियामेंट इन एक्साइल के सांसद धौंधुप ताशी ने कहा कि देशभर में सभी रिफ्यूजी तिब्बतनो को अच्छा सपोर्ट किया जाता है उनकी समस्याओं और उनके द्वारा व्यापार के दौरान आने वाली समस्याओं को जानकर केंद्र सरकार को यह समस्याएं बताई जाएगी वही समस्याओं को हल करने के लिए तिब्बतन पार्लियामेंट और केंद्र सरकार मिलकर कोशिश करेगी हालांकि देश के कोने-कोने में लहासा तिब्बतन रिफ्यूजी बाजार लगाया जाता है जिस पर लोगों का अच्छा प्रतिसाद मिलता है इंदौर जहां देशभर में स्वच्छता में नंबर वन है वही इंदौर संस्कृति और व्यवहार में भी नंबर वन है यहां के लोग हमेशा से ही यहां लगने वाले बाजार में विश्वास के साथ आते हैं और यहां के लोगों को सहयोग प्रदान करते हैं

ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत करते तिब्बतन पार्लियामेंट इन एक्साइल के संसद धौंधुप ताशी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.