इंदौर। कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो कहते नजर आ रहे हैं कि, 'दुर्भाग्य से मैं कांग्रेस विधायक हूं और अब बीजेपी की सरकार आ चुकी है'. वीडियो उस समय का बताया जा रहा है, जब शुक्ला कंप्यूटर बाबा के आश्रम में पहुंचे थे. संजय शुक्ला जिस परिवार से जुड़े हैं, उसमें बीजेपी के वरिष्ठ नेता विष्णु प्रसाद शुक्ला भी हैं. इसी कारण कई बार उन्हें बीजेपी का नजदीकी भी माना जाता है. हालांकि हर बार संजय शुक्ला इन आरोपों से इनकार करते रहे हैं और खुद को एक सच्चा कांग्रेस ही बताया है.
कुछ दिनों पहले ही इंदौर में मंत्री तुलसी सिलावट की जुबान भी फिसल गई थी और उन्होंने सीएम शिवराज और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को कलंक बताया था. वहीं सांवेर में एक सभा के दौरान तुलसी सिलावट ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को मुख्यमंत्री भी कह दिया था.