इंदौर। इंदौर एयरपोर्ट एकमात्र ऐसा एयरपोर्ट होगा जहां आस-पास मौजूद पक्षियों के व्यवहार और आवासीय क्षेत्र पर पक्षी विशेषज्ञ सालिम अली की टीम शोध कार्य करेगी. दरअसल विमानों से पक्षियों के टकराने की घटनाओं को रोकने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी और सालिम अली एथेनॉलॉजिकल ऑफ नेचुरल साइंस के बीच एक एग्रीमेंट हुआ है. जिसके तहत पक्षियों पर ये शोध किया जा रहा है.
पक्षियों के व्यवहार का करेंगे अध्ययन
दरअसल इंदौर एयरपोर्ट पर अक्सर बर्ड स्ट्राइक की घटनाएं हो रहीं हैं. जिसकी वजह से ये करार किया गया है. जिसमें स्थानीय पक्षियों के व्यवहार और उन्हें उड़ान क्षेत्र का अध्ययन किया जाएगा. साथ ही उन्हें अन्य स्थान पर शिफ्ट करने की व्यवस्था की जाएगी. ताकि इस तरह की घटनाएं ना हों.
बना रहता बर्ड स्ट्राइक का खतरा
पक्षी विशेषज्ञ सालिम अली की टीम ने अपना शुरू कर दिया है. बता दें बीते साल यहां 18 से ज्यादा बर्ड स्ट्राइक की घटनाएं हो चुकी हैं. इस तरह की घटनाओं की वजह से हादसे का डर बना रहता है. इससे पहले एयरपोर्ट प्रशासन ने रनवे के आस-पास पक्षियों को हटाने की मुहिम चलाई थी. लेकिन स्थिति में सुधार नहीं आया.
क्यों हो रहीं घटनाएं ?
रनवे के आस-पास पक्षी लोगों की आवाजाही कम होती है. जिसकी वजह से पक्षी अक्सर यहां पर अपने घोसले बना लेते हैं. जब प्लेन टेक ऑफ या लैंड करता है तो वो इससे टकरा जाते हैं. जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.
50 लाख रूपए का एग्रीमेंट हुआ साइन
इस समस्या के समाधान के लिए इंदौर एयरपोर्ट प्रशासन व सालिम अली की टीम के बीच 50 लाख रूपए का एग्रीमेंट साइन हुआ है. उम्मीद की जा रही है कि एयरपोर्ट पर विमानों से पक्षियों की टकराने की घटनाओं को रोका जा सकेगा. इसके अलावा इस शोध के आधार पर जो रिपोर्ट तैयार होगी, भविष्य में उसे एयरपोर्ट और विमानों की सुरक्षा के मद्देनजर एयरपोर्ट ऑपरेशन में भी लागू किया जा सकेगा.
कौन हैं सालिम अली ?
डॉ सालिम मोइजुद्दीन अब्दुल अली एक भारतीय पक्षी विज्ञानी, वन्यजीव संरक्षणवादी और प्रकृतिवादी थे. डॉ अली देश के पहले ऐसे पक्षी विज्ञानी थे, जिन्होंने सम्पूर्ण भारत में व्यवस्थित रूप से पक्षियों का सर्वेक्षण किया. पक्षियों पर ढेर सारे लेख और किताबें लिखीं. उनके द्वारा लिखी पुस्तकों ने भारत में पक्षी-विज्ञान के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उनके कार्यों के मद्देनजर उन्हें 'भारत का बर्डमैन' के रूप में भी जाना जाता है.