इंदौर। शहर में अब सड़कों पर बेवजह घूमने वालों को अस्थाई जेल भेजने के साथ-साथ अब उनका कोविड टेस्ट भी कराया जाएगा. गुरुवार से नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग ने यह व्यवस्था शुरू की है. अब अस्थाई जेल भेजने से पहले सिटी बस में लोगों का RT-PCR टेस्ट किया जा रहा है.
अस्थाई जेल में डालने से पहले RT-PCR टेस्ट
दरअसल जनता कर्फ्यू के दौरान लोग लापरवाही न बरतें और सड़क पर घूमे इसके लिए प्रशासन लगातार नए-नए नुस्खे अपना रहा है. इंदौर में बेवजह घूमने वालों के खिलाफ पहले की अस्थाई जेल में डालने की कार्रवाई की जा रही है. लेकिन अब अस्थाई जेल भेजने से पहले लोगों का कोविड टेस्ट भी किया जाएगा. नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग ने इसकी शुरुआत कर दी है.
मध्य प्रदेशः शादी में शरीक हुए लोगों को पुलिस ने कुछ ऐसे दी सजा
गुरूवार को शहर के प्रमुख चौराहों पर चेकिंग के दौरान, जो लोग बेवजह घूमते पाए गए, उन्हें अस्थाई जेल भेजने के लिए सिटी बस में बैठाया गया. जहां पहले से ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद थी. इस टीम ने सिटी बस में ही लापरवाही बरतने वाले लोगों के कोविड टेस्ट के लिए सेम्पल लिए. सेम्पलिंग होता देख लोग भी हैरान रह गए.