इंदौर। कोरोना वायरस को लेकर सभी विभाग अलर्ट पर हैं और अपने अधिकारी और कर्मचारियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कई तरह की गाइडलाइन भी जारी कर रहे हैं. इसी क्रम में इंदौर आईटीओ ने भी अपने अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए गाइडलाइन जारी की.
इंदौर आरटीओ ने कोरोना वायरस को लेकर गाइडलाइन जारी करते हुए कहा है कि जिस तरह से पूरे प्रदेश में कोरोना वायरस फैल रहा है, उसको लेकर उन्होंने अपने अधिकारियों और कर्मचारियों को मास्क के साथ सेनिटाइजर उपयोग करने की बात कही है. वही जो अंतर्राज्यीय बसें चलती हैं, उसको लेकर भी एक गाइडलाइन जारी की गई है. उसके तहत हर अंतर्राज्यीय बस में स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए व्यापक तरीके से मेडिसिन और अन्य उपकरण साथ में रखे जाएं. साथ ही हर बस में सेनिटाइजर के साथ मास्क लगाकर ही यात्रा की जाए.
महाराष्ट्र से जो बसें इंदौर आती हैं, उनको 30 मार्च तक बंद कर दिया गया है. इसके पीछे इंदौर आईटीओ का तर्क है कि महाराष्ट्र में वायरस का प्रकोप ज्यादा है. एहतियात के तौर पर उन्हें बंद कर दिया गया है.