ETV Bharat / state

आंधी-बारिश से मकानों के घर की उड़ी छत, जीतू पटवारी ने की मदद की मांग

इंदौर के कनाडिया में स्थित भूरी टेकरी पर रहने वाले निचले तबके के तकरीबन सैकड़ों मकानों की छत तेज बारिश और हवा में उड़ गई. वहीं जिस समय यह हादसा हुआ उस समय परिवार के काफी सदस्य भी घर में ही मौजूद थे जिसके कारण उन्हें भी चोटें आई हैं. बताया जा रहा है कि बस्ती के तकरीबन 100 से अधिक घरों की छतें अचानक से उड़ गईं. जिससे 40 से अधिक लोगों को मामूली चोटें भी आई हैं जिन्हें उपचार के लिए निजी हॉस्पिटल में ले जाया गया.

आंधी और तेज बारिश से सैकड़ों मकानों के घर की उड़ी छत
आंधी और तेज बारिश से सैकड़ों मकानों के घर की उड़ी छत
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 7:42 AM IST

Updated : Jun 4, 2021, 8:40 AM IST

इंदौर। शहर में देर शाम अचानक से तेज बारिश के साथ तेज आंधी चली. जिसके कारण जहां आम जीवन जो गर्मी से परेशान हो रहा था उसे थोड़ी राहत मिली. लेकिन जो गरीब तबके के लोग थे उन्हें काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा. इसी कड़ी में कनाडिया थाना क्षेत्र में स्थित भूरी टेकरी में रहने वाले कई गरीबों की छत तेज आंधी और बारिश में उड़ गई. जिसके कारण उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जैसे ही इस मामले की जानकारी नगर निगम पुलिस विभाग के साथ ही पूर्व मंत्री जीतू पटवारी को लगी, वे भी मौके पर पहुंचे और लोगों को जल्द राहत का आश्वासन दिया.

सैकड़ों मकानों की छत तेज बारिश और हवा में उड़ी
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने लिया हालात का जायजा


हादसे की जानकारी जैसे ही पूर्व मंत्री एवं विधायक जीतू पटवारी को लगी तो वे भी मौके पर पहुंचे और घायल लोगों को इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया. साथ ही सरकारी अधिकारियों से यह मांग की है कि जो भी घायल हुए हैं उन्हें इलाज के लिए पैसे के साथ जिन भी मकानों कों नुकसान हुआ है उन घरों के मालिकों को भी आर्थिक सहायता दी जाए. वहीं पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने इस दौरान बीजेपी सरकार को भी घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने सरकार पर भेदभाव करने के आरोप लगाए और उनका कहना है कि वे काफी सालों से भूरी टेकरी पर रहने वाले गरीब तबके के लोगों को अच्छी जगह शिफ्ट करने की मांग कर रहे हैं. लेकिन प्रशासन अभी तक इस पूरे मामले में किसी तरह की कोई योजना नहीं बना रहा है. जिसके कारण यहां पर रहने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं रहवासियों की परेशानी को देखते हुए पूर्व मंत्री ने सरकार से मांग की है कि जो भी लोगों को परेशानी हो रही है उसको जल्द से जल्द हल किया जाए.


लोगों ने अफसरों को कोसा


इंदौर के भूरी टेकरी पर रहने वाले लोगों की अचानक से छत उड़ गई. उसके बाद उन्होंने सरकार के साथ ही लोकल जिला प्रशासन के अधिकारियों को भी जमकर घेरा. उन्होने कहा कि एक योजना के तहत उन्हें यहां पर शिफ्ट किया गया था. साल 2016 से ही उन्हें टीन शेड के मकान में शिफ्ट कर दिया गया और आश्वासन दिया था कि जल्द ही उन्हें मल्टी बिल्डिंग बनाकर वहां पर शिफ्ट किया जाएगा लेकिन कई साल गुजर गए अभी तक मल्टी बिल्डिंग तैयार नहीं हुई. जिसके कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही कहा कि जिला प्रशासन ने 6 महीने में मकान बनाने का वादा किया था लेकिन अब 2021 चल रहा है लेकिन फिर भी मल्टी बिल्डिंग बनकर तैयार नहीं हुई है


जल्द होगा समस्या का समाधान-अफसर

सूचना मिलने पर इंदौर नगर निगम के अधिकारियों के साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घूम- घूम कर बस्ती का जायजा लिया और जिस तरह से विभिन्न तरह की परेशानी रहवासियों को आईं उसको जल्द दूर करने की बात कही. वहीं नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि तेज आंधी और बारिश होने के कारण अव्यवस्था हुई है. तकरीबन 25 घरों की बात नगर निगम के अधिकारियों के द्वारा कही गई जिनमें नुकसान हुआ है लेकिन रहवासियों का कहना है कि तकरीबन 100 से अधिक मकानों में नुकसान हुआ है. फिलहाल अब देखना होगा कि नगर निगम और जिला प्रशासन के अधिकारी रहवासियों को जो परेशानियों का सामना करना पड़ा है, उनको कब तक दुरस्त करते हैं. लेकिन अधिकारियों ने रहवासियों को आश्वासन दिया है कि जो भी नुकसान हुआ है. उसकी जल्द से जल्द भरपाई की जाएगी. साथ ही जिस भी परिवार को नुकसान हुआ है उसके घर में राशन और अन्य जरुरत का सामान उपलब्ध करवाया जाएगा.

इंदौर। शहर में देर शाम अचानक से तेज बारिश के साथ तेज आंधी चली. जिसके कारण जहां आम जीवन जो गर्मी से परेशान हो रहा था उसे थोड़ी राहत मिली. लेकिन जो गरीब तबके के लोग थे उन्हें काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा. इसी कड़ी में कनाडिया थाना क्षेत्र में स्थित भूरी टेकरी में रहने वाले कई गरीबों की छत तेज आंधी और बारिश में उड़ गई. जिसके कारण उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जैसे ही इस मामले की जानकारी नगर निगम पुलिस विभाग के साथ ही पूर्व मंत्री जीतू पटवारी को लगी, वे भी मौके पर पहुंचे और लोगों को जल्द राहत का आश्वासन दिया.

सैकड़ों मकानों की छत तेज बारिश और हवा में उड़ी
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने लिया हालात का जायजा


हादसे की जानकारी जैसे ही पूर्व मंत्री एवं विधायक जीतू पटवारी को लगी तो वे भी मौके पर पहुंचे और घायल लोगों को इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया. साथ ही सरकारी अधिकारियों से यह मांग की है कि जो भी घायल हुए हैं उन्हें इलाज के लिए पैसे के साथ जिन भी मकानों कों नुकसान हुआ है उन घरों के मालिकों को भी आर्थिक सहायता दी जाए. वहीं पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने इस दौरान बीजेपी सरकार को भी घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने सरकार पर भेदभाव करने के आरोप लगाए और उनका कहना है कि वे काफी सालों से भूरी टेकरी पर रहने वाले गरीब तबके के लोगों को अच्छी जगह शिफ्ट करने की मांग कर रहे हैं. लेकिन प्रशासन अभी तक इस पूरे मामले में किसी तरह की कोई योजना नहीं बना रहा है. जिसके कारण यहां पर रहने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं रहवासियों की परेशानी को देखते हुए पूर्व मंत्री ने सरकार से मांग की है कि जो भी लोगों को परेशानी हो रही है उसको जल्द से जल्द हल किया जाए.


लोगों ने अफसरों को कोसा


इंदौर के भूरी टेकरी पर रहने वाले लोगों की अचानक से छत उड़ गई. उसके बाद उन्होंने सरकार के साथ ही लोकल जिला प्रशासन के अधिकारियों को भी जमकर घेरा. उन्होने कहा कि एक योजना के तहत उन्हें यहां पर शिफ्ट किया गया था. साल 2016 से ही उन्हें टीन शेड के मकान में शिफ्ट कर दिया गया और आश्वासन दिया था कि जल्द ही उन्हें मल्टी बिल्डिंग बनाकर वहां पर शिफ्ट किया जाएगा लेकिन कई साल गुजर गए अभी तक मल्टी बिल्डिंग तैयार नहीं हुई. जिसके कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही कहा कि जिला प्रशासन ने 6 महीने में मकान बनाने का वादा किया था लेकिन अब 2021 चल रहा है लेकिन फिर भी मल्टी बिल्डिंग बनकर तैयार नहीं हुई है


जल्द होगा समस्या का समाधान-अफसर

सूचना मिलने पर इंदौर नगर निगम के अधिकारियों के साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घूम- घूम कर बस्ती का जायजा लिया और जिस तरह से विभिन्न तरह की परेशानी रहवासियों को आईं उसको जल्द दूर करने की बात कही. वहीं नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि तेज आंधी और बारिश होने के कारण अव्यवस्था हुई है. तकरीबन 25 घरों की बात नगर निगम के अधिकारियों के द्वारा कही गई जिनमें नुकसान हुआ है लेकिन रहवासियों का कहना है कि तकरीबन 100 से अधिक मकानों में नुकसान हुआ है. फिलहाल अब देखना होगा कि नगर निगम और जिला प्रशासन के अधिकारी रहवासियों को जो परेशानियों का सामना करना पड़ा है, उनको कब तक दुरस्त करते हैं. लेकिन अधिकारियों ने रहवासियों को आश्वासन दिया है कि जो भी नुकसान हुआ है. उसकी जल्द से जल्द भरपाई की जाएगी. साथ ही जिस भी परिवार को नुकसान हुआ है उसके घर में राशन और अन्य जरुरत का सामान उपलब्ध करवाया जाएगा.

Last Updated : Jun 4, 2021, 8:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.