इंदौर। शहर में एक तरफ कोरोना कर्फ्यू जारी है, तो दूसरी तरफ शहर में बदमाशों के हौसले भी बुलंद है. रविवार रात शहर के संयोगितागंज थाने में पेट्रोल पंप पर कर्मचारियों को बंधक बनाकर लूट करने का मामला सामने आया है. इस घटना ने कोरोना कर्फ्यू में पुलिस की मुस्तैदी पर भी सवाल उठा दिए हैं. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें दो बदमाश पिस्टल दिखाकर पेट्रोल पंप पर लूटपाट और तोड़फोड़ करते नजर आ रहे हैं.
लूटपाट के बाद बाइक छोड़कर भागे
पेट्रोल पंप कर्मचारी ने बताया कि करीब रात ढाई बजे दो युवक बाइक लेकर पेट्रोल डलवाने आए थे. इस दौरान उन्होंने पिस्टल दिखाकर पेट्रोल पंप कर्मचारी को बंधक बना लिया और केबिन में ले गए. दोनों बदमाशों ने पेट्रोल पंप के गार्ड और कर्मचारी के साथ मारपीट की और 2100 रुपए लूटकर मौके से फरार हो गए. घटना के बाद दोनों बदमाश अपनी बाइक मौके पर ही छोड़ गए. पुलिस ने बाइक के आधार पर दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से जो पिस्टल बरामद की गई, वह नकली है.