इंदौर। जिले में लॉकडाउन के बाद भी लूट की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला एरोड्रम थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां लुटेरों ने गैस डिलीवरी करने वाले को रास्ता पूछने के लिए रोका. जब उसने अपना ऑटो रोका तो बदमाश उसके साथ लूटपाट करके फरार हो गए. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
घटना एरोड्रम थाना क्षेत्र के छोटा बांगड़दा की बताई जा रही है. जहां गैस डिलीवरी करने वाले ऑटो के चालक को बाइक सवार बदमाशों ने रास्ता पूछने रोका और फिर रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए. पीड़ित ने बताया कि दोनों युवकों ने नकाब पहना हुआ था. जिससे उनकी पहचाान करना मुश्किल है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार परआरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.
बता दें कि लॉक डाउन दौरान कई चौराहों पर पुलिस तैनात है, लेकिन इसके बाद भी बदमाश लूट की वारदात को आसानी से अंजाम दे रहे हैं. जिले में इस तरह की कई वारदातें सामने आ चुकी हैं. ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.