इंदौर । शहर में बढ़ते एक्सीडेंट को देखते हुए इंदौर पुलिस ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत की है. इंदौर के पलासिया चौराहे पर आईजी सहित अन्य अधिकारियों ने इसकी विधिवत शुरूआत की. डीएसपी उमाशंकर चौधरी ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत वाहन चालकों को वाहन सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी जाएगी. हर साल पूरे देश में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है, लेकिन इस बार भूतल परिवहन मंत्रालय की ओर से पूरे देश मे सड़क सुरक्षा माह मनाने को कहा गया है. पूरे माह लोगों में अवेयरनेस लाने की कोशिश की जाएगी.
डीएसपी से आगे कहा, लोगों में ट्रैफिक सेंस डेवलमेंट कैसे हो इस बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा. सड़क सुरक्षा के जो नियम हैं, जैसे हेलमेट पहनना, सीट बेल्ट लगाना, तेज रफ्तार गाड़ी नहीं चलाना और ओवरटेकिंग से बचने के लिए लोगों को जागरूक करेंगे. इसके साथ ही विभिन्न संस्थाओं, स्कूलों, सामाजिक संस्थाओं, और सभी विभागों के साथ मिलकर सारे प्रोग्राम करके लोगों को ट्रैफिक के नियमों के बारे में जानकारियां देंगे. जिस तरह स्वच्छता में इंदौर नंबर-1 आया है उसी तरह इंदौर को ट्रैफिक में भी नंबर-1 बनाएंगे. बता दें कि पहले इंदौर पुलिस के द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता था लेकिन अब सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है.