इंदौर। 'गीत हम गाएंगे कोरोना को हराएंगे' मुहिम के अंतर्गत आज इंदौर के हीरानगर थाने में रिटायर्ड सेना के जवान ने गीत गाकर पुलिसकर्मियों की हौसला अफजाई की. इस मौके पर रिटायर्ड सैनिक पत्नी के साथ थाने में पहुंचे और गाना गाकर पुलिसकर्मियों की हौसला अफजाई की.
पिछले 2 महीनों से इंदौर आईजी विवेक शर्मा के द्वारा पुलिसकर्मियों के हौसला अफजाई करने के लिए एक कार्यक्रम की शुरूआत की गई है. कार्यक्रम 'गीत हम गाएंगे कोरोना को हराएंगे', मुहिम के अंतर्गत रोजाना पुलिस कर्मियों के द्वारा एक से बढ़कर एक गीत की प्रस्तुति दी जा रही है.
अनलॉक होते ही, इस मुहिम से अब रिटायर्ड अधिकारी भी जुड़ गए हैं. इसी क्रम में आज हीरानगर थाने पर रिटायर्ड सैनिक भी गीत गाने पहुंचे. बता दें रिटायर्ड सैनिक ने इस मुहीम के अंतर्गत 'इतनी शक्ति हमें देना दाता मन का विश्वास कमजोर हो ना' गीत गाकर पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाया. रिटायर्ड सैनिक के साथ उनकी पत्नी भी थाने पर पहुंची और उन्होंने भी उनके साथ जमकर सुर ताल मिलाए.
वहीं जिस तरह से पुलिसकर्मी लगातार कोरोना के दौरान ड्यूटी पर डटे हुए हैं, उनकी भी रिटायर्ड सैनिक ने तारीफ की. विवेक शर्मा ने जिस तरह से 'गीत हम गाएंगे कोरोना को हराएंगे' मुहिम की शुरूआत की है. इस मुहिम में कई पुलिस अधिकारियों ने एक से बढ़कर गीतों की प्रस्तुति दी. यह दौर अभी भी जारी है.