ETV Bharat / state

इंदौर: DAVV को डेढ़ वर्ष बाद मिला स्थाई कुलपति, रेणु जैन ने संभाला पद - देवी अहिल्या विश्वविद्यालय

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय को करीब डेढ़ वर्ष बाद स्थाई कुलपति मिला है, जिसके बाद रेणु जैन ने स्थाई कुलपति के रूप में अपना पदभार संभाल लिया है.

Renu Jain hold Permanent Vice Chancellor
रेणु जैन ने स्थाई कुलपति का पदभार संभाला
author img

By

Published : Oct 12, 2020, 4:56 PM IST

Updated : Oct 12, 2020, 8:22 PM IST

इंदौर। प्रदेश के एकमात्र ए प्लस ग्रेड देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में करीब डेढ़ वर्ष बाद स्थाई कुलपति ने अपना कार्यभार संभाल लिया है. विश्वविद्यालय में बीते वर्ष धारा-52 लागू की गई थी, जिसके चलते तत्कालीन कुलपति को हटा दिया गया था. तत्कालीन कुलपति को हटाए जाने के बाद स्थाई कुलपति के रूप में प्रोफेसर रेणु जैन को नियुक्त किया गया था.

रेणु जैन ने स्थाई कुलपति का पदभार संभाला
राजभवन द्वारा स्थाई कुलपति की नियुक्ति के बाद रेणु जैन ने अपना कार्यभार संभाल लिया है. दरअसल बीते दिनों स्वास्थ्य समस्या को लेकर कुलपति रेणु अवकाश पर थी. छुट्टी समाप्त होने के बाद आज यानी सोमवार से रेणु जैन ने स्थाई कुलपति के रूप में अपना कार्य शुरू कर दिया है.

पढ़ें: DAVV के परीक्षा आयोजन पत्र को लेकर असमंजस में पड़ा लॉ कॉलेज

स्थाई कुलपति के रूप में नियुक्ति के बाद रेणु जैन ने कहा कि, 'अब विश्वविद्यालय में छात्रों की सुरक्षा और परिसर में सुरक्षित माहौल का निर्माण करना उनके मुख्य कार्य में शामिल है. ताकि छात्राओं को किसी भी तरह की असहजता परिसर में महसूस न हो सके. साथ ही विश्वविद्यालय को आने वाले दिनों में ए प्लस ग्रेड दिलाना भी मुख्य कार्यों में शामिल रहेगा.'

पढ़ें: देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में इस साल शुरू होंगे कई नए कोर्स, जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन

कुलपति रेणु जैन का कहना है कि, 'स्थाई कुलपति के रूप में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा, परिणाम सहित अन्य व्यवस्थाओं को पटरी पर लाना और सुचारू रूप से संचालन करना उनका मुख्य दायित्व होगा. विश्वविद्यालय में आने वाले दिनों में छात्रों के लिए विभिन्न कोर्स शुरू किए जाएंगे, ताकि आत्मनिर्भरता की ओर छात्रों को आगे बढ़ाया जा जाए. विश्वविद्यालय में नए कोर्स शुरू करने, नए भवनों के निर्माण सहित विभिन्न कोर्स में सीटों की बढ़ोतरी करने के लिए इंतजाम किए जाएंगे.' उन्होंने कहा कि, 'बीते दिनों विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल की थी, जिसके मद्देनजर अब कर्मचारियों की मांगों पर कार्रवाई की जाएगी.'

इंदौर। प्रदेश के एकमात्र ए प्लस ग्रेड देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में करीब डेढ़ वर्ष बाद स्थाई कुलपति ने अपना कार्यभार संभाल लिया है. विश्वविद्यालय में बीते वर्ष धारा-52 लागू की गई थी, जिसके चलते तत्कालीन कुलपति को हटा दिया गया था. तत्कालीन कुलपति को हटाए जाने के बाद स्थाई कुलपति के रूप में प्रोफेसर रेणु जैन को नियुक्त किया गया था.

रेणु जैन ने स्थाई कुलपति का पदभार संभाला
राजभवन द्वारा स्थाई कुलपति की नियुक्ति के बाद रेणु जैन ने अपना कार्यभार संभाल लिया है. दरअसल बीते दिनों स्वास्थ्य समस्या को लेकर कुलपति रेणु अवकाश पर थी. छुट्टी समाप्त होने के बाद आज यानी सोमवार से रेणु जैन ने स्थाई कुलपति के रूप में अपना कार्य शुरू कर दिया है.

पढ़ें: DAVV के परीक्षा आयोजन पत्र को लेकर असमंजस में पड़ा लॉ कॉलेज

स्थाई कुलपति के रूप में नियुक्ति के बाद रेणु जैन ने कहा कि, 'अब विश्वविद्यालय में छात्रों की सुरक्षा और परिसर में सुरक्षित माहौल का निर्माण करना उनके मुख्य कार्य में शामिल है. ताकि छात्राओं को किसी भी तरह की असहजता परिसर में महसूस न हो सके. साथ ही विश्वविद्यालय को आने वाले दिनों में ए प्लस ग्रेड दिलाना भी मुख्य कार्यों में शामिल रहेगा.'

पढ़ें: देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में इस साल शुरू होंगे कई नए कोर्स, जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन

कुलपति रेणु जैन का कहना है कि, 'स्थाई कुलपति के रूप में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा, परिणाम सहित अन्य व्यवस्थाओं को पटरी पर लाना और सुचारू रूप से संचालन करना उनका मुख्य दायित्व होगा. विश्वविद्यालय में आने वाले दिनों में छात्रों के लिए विभिन्न कोर्स शुरू किए जाएंगे, ताकि आत्मनिर्भरता की ओर छात्रों को आगे बढ़ाया जा जाए. विश्वविद्यालय में नए कोर्स शुरू करने, नए भवनों के निर्माण सहित विभिन्न कोर्स में सीटों की बढ़ोतरी करने के लिए इंतजाम किए जाएंगे.' उन्होंने कहा कि, 'बीते दिनों विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल की थी, जिसके मद्देनजर अब कर्मचारियों की मांगों पर कार्रवाई की जाएगी.'

Last Updated : Oct 12, 2020, 8:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.