ETV Bharat / state

रेमडेसिविर की कालाबाजारी: जांच के घेरे में मंत्री की पत्नी का ड्राइवर

रेमडेसिविर के मामले में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के ड्राइवर पुनीत अग्रवाल की गिरफ्तारी के बाद उसने स्वास्थ्य मंत्री की पत्नी के ड्राइवर को रेमडेसिविर इंजेक्शन देने की बात कही, जिसके बाद पुलिस ने ड्राइवर के भी बयान लिए हैं.

The driver of the minister's wife is also under investigation
मंत्री की पत्नी का ड्राइवर भी जांच के घेरे में
author img

By

Published : May 22, 2021, 8:34 AM IST

इंदौर। विजय नगर पुलिस ने रेमडेसिविर के मामले में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के ड्राइवर पुनीत अग्रवाल को गिरफ्तार किया था. वहीं ड्राइवर ने हैरतअंगेज खुलासा करते हुए मंत्री की पत्नी के ड्राइवर गोविंद राजपूत का जिक्र किया है, इसके बाद जैसे ही इस बात की जानकारी गोविंद राजपूत को लगी, तो वह पुलिस के पास पहुंचा और पूरे मामले में अपने बयान दर्ज करवाएं.

रेमडेसिविर के साथ पकड़े गए पुनीत अग्रवाल से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है, इसी दौरान उसने मीडिया के कैमरों के सामने मंत्री तुलसी सिलावट की पत्नी के ड्राइवर गोविंद राजपूत के नाम का जिक्र किया और पुनीत अग्रवाल का बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ, तो इस बात की जानकारी जब गोविंद राजपूत को मिली, वह थाने पर पहुंचा और पूरे ही मामले में अपने बयान दर्ज कराए.

कोरोना होने पर पुनीत से लिए इंजेक्शन

गोविंद राजपूत ने पुलिस को बताया कि उसको पिछले दिनों कोरोना होने के लक्षण हुए थे, जिसके बाद उसने पुनीत अग्रवाल से इंजेक्शन ले लिए, लेकिन इसके बाद जब उसने टेस्ट कराया, तो उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई, उसके बाद उसने इंजेक्शन वापस लौटा दिया, वहीं पैसे पुनीत को बाद में देने की बात कही थी. फिलहाल पुलिस ने गोविंद राजपूत के बयान दर्ज कर लिए हैं. और जांच की जा रही है.

remdesivir की कालाबाजारी: मंत्री की पत्नी का ड्राइवर गिरफ्तार, 2 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

बयान बदल रहा पुनीत

जानकारी के मुताबिक पुनीत अग्रवाल से पुलिस लगातार पूछताछ में जुटी हुई है और उससे लगातार विभिन्न मामलों को लेकर पूछताछ भी की जा रही है, लेकिन वह पुलिस पूछताछ में लगातार अपने बयान बदल रहा है, थाना प्रभारी तहजीब काजी का कहना है कि कभी वह अलग तरह के बयान दर्ज करवाता है, तो कभी अलग तरह के बयान देता है, उसे अब सख्ती से पूछताछ की जा रही है.

इंदौर। विजय नगर पुलिस ने रेमडेसिविर के मामले में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के ड्राइवर पुनीत अग्रवाल को गिरफ्तार किया था. वहीं ड्राइवर ने हैरतअंगेज खुलासा करते हुए मंत्री की पत्नी के ड्राइवर गोविंद राजपूत का जिक्र किया है, इसके बाद जैसे ही इस बात की जानकारी गोविंद राजपूत को लगी, तो वह पुलिस के पास पहुंचा और पूरे मामले में अपने बयान दर्ज करवाएं.

रेमडेसिविर के साथ पकड़े गए पुनीत अग्रवाल से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है, इसी दौरान उसने मीडिया के कैमरों के सामने मंत्री तुलसी सिलावट की पत्नी के ड्राइवर गोविंद राजपूत के नाम का जिक्र किया और पुनीत अग्रवाल का बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ, तो इस बात की जानकारी जब गोविंद राजपूत को मिली, वह थाने पर पहुंचा और पूरे ही मामले में अपने बयान दर्ज कराए.

कोरोना होने पर पुनीत से लिए इंजेक्शन

गोविंद राजपूत ने पुलिस को बताया कि उसको पिछले दिनों कोरोना होने के लक्षण हुए थे, जिसके बाद उसने पुनीत अग्रवाल से इंजेक्शन ले लिए, लेकिन इसके बाद जब उसने टेस्ट कराया, तो उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई, उसके बाद उसने इंजेक्शन वापस लौटा दिया, वहीं पैसे पुनीत को बाद में देने की बात कही थी. फिलहाल पुलिस ने गोविंद राजपूत के बयान दर्ज कर लिए हैं. और जांच की जा रही है.

remdesivir की कालाबाजारी: मंत्री की पत्नी का ड्राइवर गिरफ्तार, 2 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

बयान बदल रहा पुनीत

जानकारी के मुताबिक पुनीत अग्रवाल से पुलिस लगातार पूछताछ में जुटी हुई है और उससे लगातार विभिन्न मामलों को लेकर पूछताछ भी की जा रही है, लेकिन वह पुलिस पूछताछ में लगातार अपने बयान बदल रहा है, थाना प्रभारी तहजीब काजी का कहना है कि कभी वह अलग तरह के बयान दर्ज करवाता है, तो कभी अलग तरह के बयान देता है, उसे अब सख्ती से पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.