इंदौर। इंदौर में लगातार बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. इसी कड़ी में पिछले दिनों एक युवक ने छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया था. इसके बाद छेड़छाड़ की घटना को अंजाम देने वाले युवक के रिश्तेदारों के साथ पीड़ित युवती के परिवार वालों ने जमकर पिटाई कर दी. गुस्साए परिजनों ने छेड़छाड़ करने के आरोपी के रिश्तेदार की पत्नी के साथ भी मारपीट की. जब पिटने वाला पीड़ित पक्ष शिकायत लेकर थाने गया तो पुलिस ने मामूली धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया. वहीं पुलिस के आला अधिकारियों तक पूरा मामला पहुंचा है. गांधीनगर पुलिस जांच में जुटी हुई है.
चार दिन पहले हुई थी छेड़छाड़ : यह घटना इंदौर के गांधीनगर थाना क्षेत्र की है. गांधीनगर पुलिस ने बताया कि 4 दिन पहले एक युवक ने थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया था. इसके बाद पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी पक्ष के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया था तो वहीं पिछले दिनों पीड़ित के परिजनों ने नैनोद मल्टी में रहने वाले आरोपी के रिश्तेदार मुकेश के घर हमला कर दिया उसे बुरी तरह पीटा और चाकू भी मारे.
रंगीन मिजाज गुरुजी! मोबाइल पर गर्ल स्टूडेंट से प्रिंसिपल करते थे गंदी बात, ऑडियो वायरल
महिला का गर्भपात हो गया : मुकेश की पत्नी के साथ भी मारपीट की गई. आरोपी की पत्नी गर्भवती है. उसकी तबीयत बिगड़ी तो उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे गर्भपात हो गया. उसका इलाज जारी है. घायल पक्ष के लोगों ने हमलावरों के खिलाफ गांधीनगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है. चार हमलावरों को नामजद आरोपी बनाया गया है. हालांकि उनका कहना है कि पुलिस ने मामूली धाराओं में केस दर्ज किया है. उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. (Accused of molestation) (Relatives of the accused of molestation) (Family of girl beating a woman)