इंदौर। शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं कोरोना मरीजो को लगने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन की भी जमकर कालाबाजारी हो रही है. इस बीच कालाबाजारी करने वाले आरोपियों पर रासुका की कार्रवाई भी की जा रही है. वहीं, कनाड़िया पुलिस ने भी इस पूरे मामले में गिरफ्तार आरोपी के ऊपर रासुका की कार्रवाई की है.
आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज
कनाड़िया पुलिस ने बीते 19 अप्रैल को रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए आरोपी पंजाब राव को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 2 इंजेक्शन भी बरामद किए थे. आरोपी के खिलाफ संबंधित विभिन्न धाराओं में महामारी एक्ट के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया गया था. इसके अलावा पुलिस अधीक्षक (पूर्व) के प्रतिवेदन पर आज कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी द्वारा रासुका के तहत कार्रवाई की गई है तथा उसे केंद्रीय जेल में निरुद्ध रखने का आदेश दिया गया है.
पहले पकड़े गए आरोपियो पर हो चुकी है रासुका की कार्रवाई
बता दें कि पुलिस पहले भी मामले में पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई कर चुकी है. कनाड़िया पुलिस से पहले राजेन्द्र नगर पुलिस भी पकड़े गए आरोपियों के ऊपर रासुका के तहत कार्रवाई कर चुकी है. यह दूसरी कार्रवाई है जब पुलिस ने रेमडेसिविर के मामले में पकड़े गए आरोपियों के ऊपर रासुका के तहत मामला दर्ज किया है.