इंदौर। शहर में लगातार बदमाशों द्वारा आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. ऐसे लिस्टेड बदमाशों पर पुलिस सख्त कार्रवाई भी कर रही है. इसी क्रम में चंदन नगर पुलिस ने एक साथ 9 कुख्यात बदमाशों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की है. वहीं आने वाले दिनों में कुछ गुंडों पर इसी तरह की कार्रवाई जारी रहने की उम्मीद है.
बता दें कि, पुलिस अब गुंडों और बदमाशों पर कार्रवाई करने के लिए उन्हें चिन्हित कर रही है. साथ ही उन पर विभिन्न तरह से कानूनी कार्रवाई को भी अंजाम दे रही है. चंदन नगर पुलिस ने भी लिस्टेड बदमाशों पर रासुका की कार्रवाई की है.
जिन बदमाशों पर पुलिस ने रासुका की कार्रवाई की है, वह क्षेत्र के कुख्यात बदमाश है. इन पर विभिन्न तरह के आपराधिक प्रकरण भी दर्ज है. ऐसा बताया जा रहा है कि प्रत्येक आरोपी पर 15 अपराध दर्ज है, जिसके आधार पर उनके विरूद्ध रासुका की कार्रवाई की गई.