इंदौर। अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन के देशभर में जश्न का माहौल है. इंदौर में अल्पसंख्यक समुदाय ने भी राम मंदिर निर्माण पर खुशी जाहिर की है. शहर में गुरुवार को ऐसा ही नजारा दिखा, जब साझा संस्कृति मंच के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक महिलाओं ने राम मंदिर निर्माण के फैसले का सड़कों पर उतरकर इस्तकबाल किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए.
सुप्रीम कोर्ट से फैसला आने के बाद इंदौर में विभिन्न स्थानों पर फैसले का स्वागत किया गया था. इनमें बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक महिलाएं भी शामिल थीं. अब जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर का भूमि पूजन कर दिया, तो साझा संस्कृति मंच की अगुवाई में अल्पसंख्यक बहनें भी इस फैसले का स्वागत कर रही हैं.
गुरुवार को रीगल चौराहे पर अपने तरीके से मंदिर निर्माण का इस्तकबाल करने पहुंची महिलाओं ने ना केवल मंदिर निर्माण के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट का आभार माना, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए.
महिलाओं का कहना है कि, ये देश हिंदू का भी है और मुसलमान का भी. मिल-जुल कर रहना ही यहां की संस्कृति रही है. ऐसा नहीं है कि, मंदिर पहली बार बन रहा है, मुगल सल्तनत में अकबर बादशाह ने जोधाबाई के लिए मंदिर बनवाया था, एक दूसरे के धर्म का सम्मान करना ही हमारी संस्कृति है, अब राम मंदिर बन रहा है, तो सभी को इसका स्वागत करना चाहिए.