ETV Bharat / state

सिंधिया भाजपा के सम्मानित नेता, लेकिन पहली प्राथमिकता कमल का फूल- राकेश सिंह

विधानसभा उपचुनाव के पहले बीजेपी के पोस्टरों से ज्योतिरादित्य सिंधिया के गायब होने को लेकर बीजेपी सांसद और पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि, भाजपा में पहली प्राथमिकता कमल का फूल है, लेकिन सिंधिया जी को पार्टी में यथा योग्य सम्मान मिलेगा.

Rakesh Singh said on Scindia
सिंधिया पर बोले राकेश सिंह
author img

By

Published : Jun 19, 2020, 7:49 PM IST

इंदौर। उपचुनाव के पहले पोस्टरों में ज्योतिरादित्य सिंधिया के गायब रहने को लेकर उठने वाले सवालों के बीच पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद राकेश सिंह ने सफाई दी है. उन्होंने साफ कहा कि, 'भाजपा में पहली प्राथमिकता कमल का फूल है, लेकिन जहां तक सिंधिया जी के सम्मान का सवाल है, उन्हें पार्टी में यथा योग्य सम्मान मिलेगा'.

बीजेपी के पोस्टरों से ज्योतिरादित्य सिंधिया के गायब होने को लेकर बोले राकेश सिंह

अपने निजी कार्यक्रमों के तहत इंदौर पहुंचे राकेश सिंह ने स्पष्ट किया कि, सिंधिया के भाजपा में आने के बाद उन्हें लेकर कार्यकर्ता और अन्य पार्टी नेता सहज महसूस कर रहे हैं, क्योंकि वो भाजपा में घुल मिल गए हैं. राकेश सिंह ने दावा किया कि, सिंधिया समर्थकों को टिकट देने के बाद कोई भी असंतोष जैसी स्थिति नहीं है. उन्होंने कहा कि, हाटपिपलिया में दीपक जोशी से भी सार्थकता पूर्ण चर्चा हो चुकी है, वहां भी कोई विरोध की स्थिति नहीं है. राकेश सिंह ने कहा कि, जहां तक उपचुनाव का सवाल है, तो भाजपा लगभग सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी. उपचुनाव में लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को कोई भी जिम्मेदारी नहीं मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा की, ताई का सर्वमान्य नेतृत्व हैं, जिनका मार्गदर्शन समय-समय पर लिया जाता है.

राज्यसभा चुनाव में दिग्विजय सिंह को प्राथमिकता में रखे जाने को लेकर उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि, 'कांग्रेस शुरू से ही आदिवासियों दलितों के प्रति दोयम दर्जे का व्यवहार करती आई है. इसीलिए फूल सिंह बरैया को पार्टी ने दूसरे क्रम पर रखा'.

इंदौर। उपचुनाव के पहले पोस्टरों में ज्योतिरादित्य सिंधिया के गायब रहने को लेकर उठने वाले सवालों के बीच पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद राकेश सिंह ने सफाई दी है. उन्होंने साफ कहा कि, 'भाजपा में पहली प्राथमिकता कमल का फूल है, लेकिन जहां तक सिंधिया जी के सम्मान का सवाल है, उन्हें पार्टी में यथा योग्य सम्मान मिलेगा'.

बीजेपी के पोस्टरों से ज्योतिरादित्य सिंधिया के गायब होने को लेकर बोले राकेश सिंह

अपने निजी कार्यक्रमों के तहत इंदौर पहुंचे राकेश सिंह ने स्पष्ट किया कि, सिंधिया के भाजपा में आने के बाद उन्हें लेकर कार्यकर्ता और अन्य पार्टी नेता सहज महसूस कर रहे हैं, क्योंकि वो भाजपा में घुल मिल गए हैं. राकेश सिंह ने दावा किया कि, सिंधिया समर्थकों को टिकट देने के बाद कोई भी असंतोष जैसी स्थिति नहीं है. उन्होंने कहा कि, हाटपिपलिया में दीपक जोशी से भी सार्थकता पूर्ण चर्चा हो चुकी है, वहां भी कोई विरोध की स्थिति नहीं है. राकेश सिंह ने कहा कि, जहां तक उपचुनाव का सवाल है, तो भाजपा लगभग सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी. उपचुनाव में लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को कोई भी जिम्मेदारी नहीं मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा की, ताई का सर्वमान्य नेतृत्व हैं, जिनका मार्गदर्शन समय-समय पर लिया जाता है.

राज्यसभा चुनाव में दिग्विजय सिंह को प्राथमिकता में रखे जाने को लेकर उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि, 'कांग्रेस शुरू से ही आदिवासियों दलितों के प्रति दोयम दर्जे का व्यवहार करती आई है. इसीलिए फूल सिंह बरैया को पार्टी ने दूसरे क्रम पर रखा'.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.