इंदौर । मुंबई में लगातार हो रही बारिश के कारण भारतीय रेल परिवहन लड़खड़ा गया हैं. मुंबई की ओर से आने,जाने वाली ज्यादातर ट्रेन या तो रद्द कर दी गई या फिर घंटों देरी से चल रही है.देरी से चल रही ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर घंटों खड़ा रखा जा रहा,है वही आगे का ट्राफिक क्लियर होने के बाद ही ट्रेन को आगे बढ़ाया जा रहा हैं.
रविवार दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर बानापुरा स्टेशन पर दरभंगा से चलकर मुम्बई जाने वाली पवन एक्सप्रेस ट्रेन पहुंची.जिसे 6 बजकर 30 मिनट पर बानापुरा स्टेशन से रवाना किया गया. यह ट्रेन बानापुरा स्टेशन पर लगभग 3 घंटे खड़ी रही जिससे ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्री परेशान होते रहे और बार-बार पूछताछ कार्यालय के चक्कर लगाते रहे.
इस ट्रेन को आज दरभंगा से मुम्बई पहुंचना था लेकिन मुंबई में हो रही भारी बारिश के कारण यह ट्रेन अभी तक नही पहुंची पाई हैं.
स्टेशन मास्टर के.एल. मीणा ने बताया की भोपाल कंट्रोलर के आदेश से ट्रेन को बानापुरा स्टेशन पर रोका गया था मुंबई में भारी बारिश के कारण रेलवे ट्रैक डूब गया है जिसके चलते मुंबई की ओर जाने वाली अधिकतर गाड़ियां या तो घंटो देरी से चल रही है या रद्द कर दी गई है.