इंदौर। देशभर में कोरोना वायरस का प्रभाव लगातार बढ़ते जा रहा है. मध्यप्रदेश में भी कोरोना वायरस को लेकर राज्य सरकार ने एडवाइजरी जारी की है. वहीं सावधानी बरतने के लिए रेलवे ने भी एहतियात तौर पर आदेश जारी किए हैं.
यात्रियों के सेफ्टी के हिसाब से रेलवे ने कोरोना वायरस के प्रभाव को रोकने के लिए इंदौर से जाने और आने वाली गाड़ियों में एसी कंपार्टमेंट से कंबल और पर्दे हटाने के निर्देश दिए हैं. आने वाले दिनों में यात्रियों को एसी कंपार्टमेंट में कंबल नहीं दिए जाएंगे. हालांकि यात्री खुद के कंबल और चादर उपयोग कर सकेंगे.
यात्रा के दौरान वातानुकूलित डब्बों का तापमान भी सामान्य रखा जाएगा, ताकि यात्रियों को कंबल की आवश्यकता महसूस ना हो. जनसंपर्क अधिकारी जितेंद्र कुमार जयंत का कहना है कि वायरस के प्रभाव और यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.